WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2021 पीपीवी काफी ज्यादा खास साबित हो सकता है। इस इवेंट के लिए WWE ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके साथ ही कुछ जबरदस्त मैचों का आयोजन भी देखने को मिलेगा। सभी उम्मीद करेंगे Extreme Rules 2021 पीपीवी यादगार साबित हो। इसी वजह से उन्हें कई सारी धमाकेदार चीज़ें प्लान करनी होगी। इसी से यह इवेंट सभी के बीच चर्चा का विषय बन पाएगा।The most extreme match i have witnessed in #WWE #ExtremeRules till date is WWE Extreme Rules 2014 - The Shield vs Evolution. pic.twitter.com/aUMc3PuDLi— Kanak (@kanakbhardwaj51) June 5, 2017Extreme Rules पीपीवी का आयोजन कई सालों से हो रहा है। इस दौरान कई बार यह इवेंट अच्छा रहा है वहीं कुछ मौकों पर निराशा का सामना करना पड़ा है। हालांकि, पीपीवी के दौरान कुछ ऐसे पल हैं जो काफी ज्यादा यादगार रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE Extreme Rules इतिहास के 5 सबसे शानदार और यादगार पल के बारे में बात करेंगे जिन्हें फैंस सालों तक नहीं भूला पाएंगे।5- WWE Extreme Rules 2014 में द शील्ड की एवोल्यूशन पर जीतBored and can't sleep so i'm watching 5.4.2014 Extreme Rules The Shield vs Evolution #SethRollins #RomanReigns #DeanAmbrose #TheShield pic.twitter.com/7CbRNH8TPe— ⚾️🏒Joann🏒⚾️ (@JoannHutch1976) February 1, 2017द शील्ड और एवोल्यूशन का ऐतिहासिक मैच शायद ही कोई भूल पाएगा। डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस ने टीम बनाकर ट्रिपल एच, बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन का सामना किया था। द शील्ड उस समय सबसे खतरनाक फैक्शन थी। दूसरी ओर एवोल्यूशन ने पिछले दशक में बतौर फैक्शन काफी नाम कमाया था। इसी वजह से सभी को यह मैच देखने में रुचि थी। दोनों टीमों ने मिलकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। साथ ही मैच को यादगार बनाने में मदद की।मैच में कई मौकों पर लगा कि एवोल्यूशन को जीत मिल जाएगी। इसके बावजूद अंत में द शील्ड का पलड़ा भारी रहा। रोमन रेंस ने अंत में बतिस्ता पर सुपरमैन पंच लगाया। साथ ही स्पीयर लगाकर बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की। बतिस्ता जैसे दिग्गज को पिन करना काफी बड़ी बात थी। साथ ही द शील्ड के लिए एवोल्यूशन को हराना काफी यादगार पल था। इसी वजह से Extreme Rules 2014 में द शील्ड की बड़ी जीत और शानदार प्रदर्शन को हमेशा ही याद रखा जाता है।