WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2021 पीपीवी के लिए हर एक प्रशंसक उत्साहित है। इस इवेंट के लिए WWE ने 6 मैच तय किये हैं और सभी मैचों के लिए अच्छी स्टोरीलाइन तैयार की गई है। Extreme Rules का आयोजन काफी सालों से हो रहा है और यह WWE के अहम इवेंट्स में गिना जाता है। यह इवेंट नियमों और शर्तों वाले खास मैचों के लिए जाना जाता है।WWE ने Extreme Rules 2021 के सिर्फ एक मैच में शर्त जोड़ी है। इसके अलावा सभी मैच साधारण हैं और यह काफी अजीब बात है। हालांकि, WWE हमेशा ही अलग-अलग तरीकों से अपने इवेंट्स को खास बनाता है। इसी वजह से सभी उम्मीद कर सकते हैं कि यह पीपीवी भी अच्छा साबित होगा। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)Extreme Rules में कई बड़े मैच देखने को मिलने वाले हैं और बड़े स्टार्स को पीपीवी में हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है, कुछ ऐसे भी रेसलर्स हैं जिन्हें कोई मैच नहीं मिला है। हालांकि, उन्हें पीपीवी का हिस्सा बनना चाहिए था। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें Extreme Rules का हिस्सा बनना चाहिए था।5- WWE Extreme Rules 2021 में बिग ई को मौका नहीं मिलना View this post on Instagram A post shared by Ettore “Big E” Ewen (@wwebige)बिग ई के पास इस समय WWE चैंपियनशिप है। उन्होंने कुछ हफ्तों पहले बॉबी लैश्ले पर अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके चैंपियनशिप जीती थी। लग रहा था कि Extreme Rules में बॉबी लैश्ले के खिलाफ उनका मैच देखने को मिलेगा। हालांकि, WWE ने इस मैच का अब तक ऐलान नहीं किया है।बिग ई को हाल ही में चैंपियन बनाया गया है और उन्हें महत्वपूर्ण इवेंट में उपयोग नहीं करना एक खराब चीज़ है। इससे बतौर चैंपियन उनका कद गिरेगा। WWE उनके मैच को आगे के लिए बचाने की कोशिश कर रहा है लेकिन Extreme Rules के मैच कार्ड को अच्छा बनाने के लिए टॉप चैंपियन का उपयोग करना बेहतर विकल्प रहता। WWE ने जरूर इस मामले में थोड़ा निराश किया है।