WWE का अगला पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) रहने वाला है। इस इवेंट को WWE कई सालों से बुक कर रहा है। इस दौरान कुछ इवेंट्स को हमेशा ही याद रखा जाता है। WWE कोशिश करेगा कि इस साल भी Extreme Rules पीपीवी खास और रोचक साबित हो। WWE के इस इवेंट में कुछ मौकों पर खास मैच देखने को मिले हैं।The Extreme Rules 2021 poster featuring @BeckyLynchWWE. pic.twitter.com/39RuQQnsG0— Wrestle Features (@WrestleFeatures) August 30, 2021Extreme Rules पीपीवी का आयोजन काफी समय से हो रहा है। इस दौरान कुछ ऐसे मैच रहे हैं जिन्हें सालों तक याद रखा जाएगा क्योंकि उनमें जबरदस्त रेसलिंग देखने को मिली। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 जबरदस्त मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जो Extreme Rules पीपीवी में देखने को मिल चुके हैं।5- WWE Extreme Rules 2017 में समोआ जो vs फिन बैलर vs रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस vs ब्रे वायट (विजेता को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ टाइटल मैच मिलता)June 12, 2017 Wrestling Observer Newsletter: Extreme Rules and Best of the Super Juniors finals reviewed, tons of… https://t.co/iNugqyOHS9 pic.twitter.com/CFNRQAf1um— Wrestling Observer (@WONF4W) June 8, 2017Extreme Rules 2017 में एक धमाकेदार मेन इवेंट मैच देखने को मिला था। दरअसल, एक फैटल 5-वे मैच का आयोजन किया गया था। असल में यह एक्सट्रीम रूल्स मैच था और सभी सुपरस्टार्स ने कई जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल किया। उनका यह मैच 29 मिनट 15 सेकंड्स तक चला। इस मैच में सभी सुपरस्टार्स ने पूरी मेहनत की और इसे खास बनाने की कोशिश की। कई मौकों पर लगा कि मैच खत्म हो जाएगा। इसके बावजूद किसी भी स्टार ने हार नहीं मानी।काफी लोगों का मानना था कि रोमन रेंस या सैथ रॉलिंस जैसे बड़े स्टार्स को जीत मिलेगी। इसके बावजूद अंत में समोआ जो ने जीत दर्ज की। कुछ समय पहले ही उनका मेन रोस्टर डेब्यू हुआ था। इसी वजह किसी ने नहीं सोचा था कि उन्हें जीत मिल जाएगी। हालांकि, मैच के अंत में उन्होंने फिन बैलर को अपना सबमिशन लगाकर फेड कर दिया। इसी वजह से उन्हें इस मैच में TKO से जीत मिली। साथ ही Great Balls of Fire पीपीवी के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ उनका मैच तय हो गया।