- WWE Extreme Rules में मैट रिडल vs सैथ रॉलिंस (फाइट पिट मैच)मैट रिडल ने MMA स्टाइल में लड़ने का निर्णय लिया और उन्होंने रॉलिंस पर लगातार स्ट्राइक करने की कोशिश की। रिडल ने फाइट पिट का बढ़िया तरह से इस्तेमाल किया। मैट ने रॉलिंस पर हमला किया और डेनियल कॉर्मियर ने उन्हें रोकने की कोशिश की। हालांकि, रिडल ने उन्हें धक्का दे दिया और इसी कारण डेनियल ने उन्हें केज पर पटक दिया। मैट ने माफी मांगी और इस इंटरफेरेंस का फायदा सैथ रॉलिंस को मिला। उन्होंने लगातार रिडल की बुरी हालत की। सैथ ने भी डेनियल को धक्का देकर रिडल पर हमला किया। इसी कारण कॉर्मियर ने उन्हें भी रोकते हुए चेतावनी दी। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन का डॉमिनेशन जारी रहा। सैथ ने पिट के टॉप से मैट पर फ्रॉग स्प्लैश लगाया और हमला जारी रखा। मैट ने काउंटर किया लेकिन उन्हें रिकवर होने में देर लगी। दोनों ने एक-दूसरे पर पंच और किक लगाई। रिडल ने RKO लगाने की असफल कोशिश की और फिर पूर्व NXT स्टार पर स्टॉम्प लगाया। 10 काउंट के पहले रिडल खड़े हो गए और इसी बीच सैथ पिट के टॉप पर चले गए और मैट भी ऊपर आ गए। रिडल ने सैथ पर रियर नैक चौक लगाया। सैथ ने खुद का बचाव किया और फिर रिडल को केज में धकेल दिया। दिग्गज ने केज पर रिडल को बकल बॉम्ब दे दिया। रॉलिंस ने रिडल पर पेडिग्री लगाया और डेनियल को काउंट करने के लिए कहा लेकिन यह रूल्स के खिलाफ था। सैथ इससे निराश थे क्योंकि केज के ऊपर काउंट नहीं किया जा सकता है। इसी बीच रिडल ने सैथ पर RKO लगाया और सैथ नीचे गिर गए। मैट ने टॉप पर से सैथ को फ्लोटिंग ब्रो मूव दे दिया। दोनों स्टार्स 10 काउंट से पहले खड़े हो गए। सैथ ने रिडल के सबमिशन को पावरबॉम्ब में बदला। हालांकि, मैट ने इसे नहीं छोड़ा और इसी कारण सैथ ने टैपआउट कर दिया। मैच के बाद अचानक से लाइट बंद हो गई और एक ओर पिग दिखा। दूसरी ओर क्रो नज़र आया वहीं वाइट रैबिट भी दिखाई दिया। मास्क में एक व्यक्ति भी फैंस के बीच था। कमेंट्री टेबल पर मास्क पड़ा था और फिर द फीन्ड के मास्क में कोई स्टार दिखाई दिया। फायरफ्लाई फन हाउस का पुराना सेट देखने को मिला, जो बर्बाद हो चुका था। अचानक से गेट खुला और ब्रे वायट अजीब मास्क पहनकर लालटेन के साथ आए। उन्होंने इसे बुझाया और शो खत्म हो गया।नतीजा: मैट रिडल की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_FLOATING BRO OFF THE PLATFORM!! #ExtremeRules #WWE267FLOATING BRO OFF THE PLATFORM!! #ExtremeRules #WWE https://t.co/9goPGnmmT0Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Welcome back, @Windham6! #ExtremeRules #WWE94Welcome back, @Windham6! 🐰#ExtremeRules #WWE https://t.co/BoyWNUMnjYबैकस्टेज द मिज़, ट्रिपल एच के ऑफिस में एंट्री करने ही वाले थे लेकिन कॉमिक कैरेक्टर ने एंट्री की। उन्होंने फिर मिज़ को टी-शर्ट देने की कोशिश की लेकिन इस बार मिज़ ने उनपर अटैक किया। पीछे से डेक्सटर लूमिस ने आकर मिज़ को धराशाई किया। - ऐज vs फिन बैलर ("आई क्विट" मैच)ऐज ने मैच शुरू होते ही पंच और किक्स से बैलर पर अटैक किया। पूर्व NXT चैंपियन ने अपना दबदबा बनाया और दिग्गज के पैरों पर लगातार अटैक किया। साथ ही उनपर चॉप्स भी लगाए। बैलर ने कई बार सबमिशन मूव्स द्वारा ऐज के घुटने को निशाना बनाया लेकिन बाद में उन्होंने इसे पलट दिया। दोनों के बीच कई रिवर्सल देखने को मिले। रिंगसाइड पर फिन ने ऐज पर लगातार हमला किया और क्विट करने के लिए कहा। 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने बैलर को रिंगपोस्ट में धकेल दिया लेकिन बैलर ने एक बार फिर अपना दबदबा बनाया। खैर, ऐज ने बैरिकेड तोड़कर बैलर को पटक दिया। फैंस के बीच दोनों की फाइट हुई और यहां ऐज ने फिन पर सुप्लेक्स लगा दिया। दिग्गज ने हॉकी स्टिक से बैलर पर हमला किया और उन्हें सबमिशन में फंसा दिया। दोनों फैंस के बीच से ऑडियंस के लिए मौजूद एंट्रेंस वाली जगह पर पहुंच गए। वहां पर उनके बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। बैलर और ऐज लड़ते-लड़ते फिर रिंगसाइड पर आ गए। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने अपने दुश्मन पर स्टील चेयर से अटैक किया और रिंग में भी अपना अटैक जारी रखा। हालांकि, दिग्गज ने "आई क्विट" बोलने से इंकार किया। बैलर ने लगातार स्टील चेयर से हमला किया लेकिन फिर भी ऐज ने हार नहीं मानी। हॉल ऑफ फेमर ने फिन के सबमिशन पर भी कुछ जवाब नहीं दिया और फिर ऐज ने फिन को रिंगपोस्ट पर लगी चेयर पर धक्का दे दिया। दिग्गज ने बैलर के पैरों पर स्टील चेयर से अटैक किया और अपना सबमिशन एजुकेटर लगाया। फिन "आई क्विट" बोलने वाले थे लेकिन जजमेंट डे के सदस्यों ने इंटरफेयर किया। ऐज ने बैलर पर स्पीयर लगाते हुए डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो को भी धराशाई कर दिया। रिंग में रिया रिप्ली ने आकर ऐज को रोप्स से हथकड़ी द्वारा बांध दिया। फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने मिलकर रेटेड-आर सुपरस्टार पर अटैक किया। बैलर ने केंडो स्टिक से ऐज पर हमला किया लेकिन दिग्गज ने हार नहीं मानी। इसी बीच रे मिस्टीरियो ने स्टील चेयर के साथ एंट्री की। उन्होंने पहले डेमियन पर हमला किया और फिर बैलर की बुरी हालत की। डॉमिनिक ने अपने पिता पर हमला किया। रिंग में बैलर ने केंडो स्टिक से ऐज पर अटैक जारी रखा और पीछे से बेथ फीनिक्स ने एंट्री की। उन्होंने आकर केंडो स्टिक छीनी और जजमेंट डे के सभी सदस्यों की हालत खराब की। बेथ और रिया रिप्ली की फाइट हुई। दिग्गज ने पूर्व NXT विमेंस चैंपियन पर स्पीयर लगाया और उन्हें हथकड़ी की चाबी मिल गई। ऐज निकल गए और उन्होंने बैलर पर स्पीयर लगाया। डॉमिनिक ने दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया लेकिन ऐज ने उन्हें लो-ब्लो दे दिया। फिन ने एंट्री की और वो जीत के करीब थे। दिग्गज ने लगातार दो स्पीयर लगाए और फिर बेथ को रिंग में चेयर लाने के लिए कहा। ऐज ने चेयर के टुकड़ने से बैलर पर हमला करने का निर्णय लिया। रिया ने बेथ पर हमला किया। डेमियन प्रीस्ट ने ऐज पर चौकस्लैम लगाया। फिन ने टॉप रोप से तीन बार कू डी ग्रा लगाया और इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी। रिया ने ऐज के सामने उनकी पत्नी पर कॉन चेयर टो लगाने का निर्णय लिया। इसे रोकने के लिए ऐज ने मजबूरन "आई क्विट" बोल दिया। हालांकि, रिप्ली ने फिर भी बेथ पर स्टील चेयर से हमला किया। ऐज बहुत गुस्से में नज़र आए।नतीजा: फिन बैलर की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_This is tough to watch #ExtremeRules #WWE313This is tough to watch 💔#ExtremeRules #WWE https://t.co/7dO2LzJ311- बियांका ब्लेयर vs बेली (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच)मैच की शुरुआत से दोनों एक-दूसरे पर गुस्सा निकालने लग गईं और दोनों रिंग में लैडर लेकर आईं। उन्होंने अपनी-अपनी लैडर को लगाया और चढ़ने की कोशिश की। बेली ने ब्लेयर को लैडर पर चढ़ने से रोका और फिर ब्लेयर ने लैडर द्वारा बेली को रिंग के बाहर किया। बियांका फिर लैडर पर चढ़ने लगीं लेकिन हील स्टार ने उन्हें रोका। बेली ने रिंगसाइड पर चैंपियन का बुरा हाल किया। रिंग में बेली ने अपना डॉमिनेशन जारी रखा। दूसरी ओर बियांका ने लैडर पर चढ़कर ऊपर से चैंपियनशिप निकालने पर फोकस किया। बेली ने उन्हें रोका लेकिन ब्लेयर ने उनपर अटैक कर दिया। ब्लेयर ने बेली को लैडर पर स्लैम दे दिया और फिर स्प्लैश भी लगा दिया। बेली ने लैडर का उपयोग करके ब्लेयर पर अटैक कर दिया। डैमेज कंट्रोल की लीडर ने ब्लेयर को रिंग के कोने पर रखी लैडर पर सनसेट फ्लिप दे दिया। बेली टाइटल निकालने के लिए लैडर पर चढ़ गईं लेकिन चैंपियन ने उन्हें रोका। हील स्टार ने फिर लैडर से ब्लेयर पर अटैक किया और उन्हें रिंग से बाहर किया। बेली ने लैडर को रिंगसाइड पर सेट किया और ब्लेयर को उसपर लेटा दिया। साथ ही उनपर एल्बो ड्रॉप लगा दिया। ब्लेयर के साथ बेली खुद काफी दर्द में नज़र आईं। ब्लेयर ने वापसी की लेकिन डैमेज कंट्रोल की लीडर को रोक पाना मुश्किल है। उन्होंने बियांका को लैडर के बीच रखा और दबाने की कोशिश की। हालांकि, चैंपियन निकल गईं और फिर बेली पर लैडर से अटैक किया। बेली ने फिर ब्लेयर को चैंपियनशिप निकालने से रोका। बाद में हील स्टार पर स्पाइन बस्टर भी लगाया और फिर लैडर को गिरा दिया। इसी कारण बियांका रिंग के बाहर हो गईं और बेली ने नी स्ट्रैप निकाला। इसी बीच बियांका ब्लेयर ने अपना फिनिशर KOD लगाया और वो चैंपियन बनने के करीब आ गईं। डैमेज कंट्रोल ने आकर लैडर को गिराया और फिर बियांका पर अटैक किया। मौजूदा चैंपियन ने खुद को बचाया और एक साथ विमेंस टैग टीम चैंपियंस पर डबल KOD लगा दिया। बेली ने रिंग में एंट्री की और ब्लेयर पर लैडर से हमला किया। हील स्टार ने टर्नबकल पर लैडर लगाई और उसमें बियांका को धक्का दे दिया। बेली ने विरोधी पर अपना फिनिशर रोज प्लांट लगाया और फिर ब्लेयर को लैडर के बीचे रखकर खुद चैंपियनशिप निकालने की कोशिश की। बियांका ने ताकत का उपयोग करके लैडर को ही गिरा दिया और बेली भी गिर गईं। दोनों स्टार्स साथ मिलकर लैडर पर चढ़ गईं और बेली ने ब्लेयर की चोटी को खींचा। इसी कारण वो गिर गईं लेकिन उन्होंने बेली पर हमला करके उन्हें धराशाई किया। बियांका ने लैडर पर बेली को KOD दिया और ऊपर से चैंपियनशिप निकालकर जीत दर्ज की।नतीजा: बियांका ब्लेयर ने टाइटल रिटेन कियाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_THESE TWO ARE KILLING IT! #ExtremeRules #WWE72THESE TWO ARE KILLING IT! #ExtremeRules #WWE https://t.co/Mr4SVr7W2mWWE@WWEWhat a performance by The EST of WWE!@BiancaBelairWWE is still the #WWERaw Women's Champion! #AndStill #ExtremeRules1235325What a performance by The EST of WWE!@BiancaBelairWWE is still the #WWERaw Women's Champion! #AndStill #ExtremeRules https://t.co/508ZnnYt9zबैकस्टेज मिज़ अपनी पत्नी मरीस से बात कर रहे थे और पूर्व WWE चैंपियन ने बताया कि अभी उनकी ट्रिपल एच से मुलाकात नहीं हुई है। खैर, कॉमिक कैरेक्टर ने फिर वहां आकर मिज़ को गुस्सा दिलाया। - ड्रू मैकइंटायर vs कैरियन क्रॉस (स्ट्रैप मैच)कैरियन क्रॉस ने स्ट्रैप पहनने से इंकार कर दिया और रेफरी ने एक बार फिर उनसे स्ट्रैप पहनने के लिए कहा। क्रॉस ने इसे रिंग के बाहर कर दिया और स्कार्लेट ने स्ट्रैप को खींचा। इससे ड्रू का ध्यान भटक गया और क्रॉस ने उनपर हमला किया। उन्होंने रिंगसाइड और फैंस के बीच ड्रू की हालत खराब की। बाद में पूर्व WWE चैंपियन ने वापसी की और क्रॉस को एप्रोन पर उठाकर पटक दिया। मैकइंटायर ने क्रॉस को स्ट्रैप पहनाया और इसी के साथ मैच आधिकारिक तौर पर शुरू हुआ। मैकइंटायर ने स्ट्रैप से क्रॉस की पीठ पर बुरी तरह अटैक किया। क्रॉस ने ड्रू के कंधे पर हमला किया और इसी कारण रेफरी ने मैच को रोकने के लिए कहा। मैकइंटायर ने इंकार किया और फाइट जारी रखी। मैच के दौरान लगातार कैरियन ने ड्रू के कंधे को निशाना बनाया। स्कॉटिश स्टार ने चोप लगाकर वापसी करने का प्रयास किया लेकिन पूर्व NXT चैंपियन ने अपना दबदबा जारी रखा। रिंगसाइड पर क्रॉस ने मैकइंटायर को रिंगपोस्ट से बांध दिया और फिर स्ट्रैप से लगातार वार किया। क्रॉस ने रिंग में विरोधी पर साइडो सुप्लेक्स लगाया लेकिन वो सफलतापूर्वक पिन नहीं कर पाए। हील स्टार ने एक बार फिर स्ट्रैप से हमला किया और गुस्से में आकर स्कॉटिश स्टार ने वापसी की। उन्होंने विरोधी पर बेली टू बेली लगाया और उन्हें नैकब्रेकर दिया। बाद में कैरियन के मूव को काउंटर करके स्पाइनबस्टर भी लगाया। दोनों ने एक-दूसरे पर पंच लगाए और फिर स्ट्रैप से भी अटैक किया। ड्रू में अपने दुश्मन पर फ्यूचर शॉक डीडीटी लगाया और क्लेमोर लगाने की तैयारी की। स्कार्लेट ने उन्हें रोका और फिर उनकी आंखों में पेपर स्प्रे छिड़क दिया। क्रॉस ने इसके बाद मैकइंटायर पर क्रॉस हैमर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: कैरियन क्रॉस की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_HERE COMES @DMcIntyreWWE ⚔️#ExtremeRules #WWE106HERE COMES @DMcIntyreWWE ⚔️#ExtremeRules #WWE https://t.co/mUqSVA21auWWE on BT Sport@btsportwweChalk up a huge assist to @Lady_Scarlett13 who pepper-sprayed Drew McIntyre! @realKILLERkross takes the win.#ExtremeRules467Chalk up a huge assist to @Lady_Scarlett13 who pepper-sprayed Drew McIntyre! @realKILLERkross takes the win.#ExtremeRules https://t.co/4cO5boI2Cf- लिव मॉर्गन vs रोंडा राउजी (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए Extreme Rules मैच)मैच शुरू होते ही रोंडा ने लिव पर अटैक किया और उन्हें सबमिशन में फंसाया। लिव ने वापसी की और फिर बैट से राउजी पर अटैक करने की कोशिश की। UFC दिग्गज ने खुद को बचाया और बैट को रिंग के बाहर किया। रोंडा ने लिव को एंकल लॉक में फंसाया और लिव ने इसे काउंटर करके दिग्गज को रिंग के बाहर किया। राउजी ने लिव पर पंच और किक्स लगाई और फिर बैट से उनपर हमला करने का निर्णय लिया। लिव ने फायर एस्टिंग्यूशर का उपयोग करके रोंडा की हालत खराब की। हालांकि, राउजी ने वापसी की और फिर बैट से चैंपियन का बुरा हाल किया। लिव ने पूर्व UFC स्टार पर किक लगाकर वापसी की और फिर खुद बैट से विरोधी पर अटैक किया। राउजी ने ब्लैक बेल्ट और बैट दोनों से मॉर्गन पर अटैक किया। लिव ने वापसी की और टेबल रिंग में लेकर आईं। रिंग के कोने पर मॉर्गन ने टेबल लगाई और उनका ध्यान रोंडा पर नहीं था। राउजी ने इसी चीज़ का फायदा उठाकर रोप्स में मॉर्गन को फंसाया और सबमिशन लगाए। दोनों रिंग के बाहर हो गईं और मॉर्गन ने स्टील चेयर से राउजी पर अटैक किया। उन्होंने इस चेयर को रिंगपोस्ट पर अटका दिया। बाद में चेयर गिर गई। खैर, लिव ने दो बार उनकी बैक को टारगेट बनाया। उन्होंने स्टील चेयर से पूर्व WrestleMania मेन इवेंटर पर हमला किया और फिर तगड़ा मूव लगाकर उनकी बुरी हालत की। हालांकि, वो पिन करने में असफल रहीं। लिव ने टेबल पर रोंडा को लेग ड्रॉप देकर धराशाई किया और लग रहा था कि लिव को जीत मिलेगी। हालांकि, रोंडा ने इसी बीच लिव पर सबमिशन लगाया और चैंपियन ने काफी समय तक खुद को रोका। हालांकि, आखिर में मॉर्गन पासआउट हो गईं और इसी कारण रोंडा की जीत हुई।नतीजा: रोंडा राउजी नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनींSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Total DOM-ination by Ronda! #ExtremeRules #WWE248Total DOM-ination by Ronda! #ExtremeRules #WWE https://t.co/aSwKVkbmQ6Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndNew..@RondaRouseyputs an end to the fairytale & reclaims the gold! #ExtremeRules #WWE103#AndNew..@RondaRouseyputs an end to the fairytale & reclaims the gold! #ExtremeRules #WWE https://t.co/Rtg1vKBqw4बैकस्टेज द मिज़ से Extreme Rules में आने को लेकर सवाल किया गया। मिज़ ने बताया कि वो ट्रिपल एच से डेक्सटर लूमिस के बारे में बात करने के लिए आए हैं। इसी बीच एक कॉमिक कैरेक्टर ने उन्हें टी-शर्ट दी। हालांकि, मिज़ ने इसे फेंक दिया और उसपर लात रख दी। - ब्रॉलिंग ब्रूट्स (शेमस, बुच और रिज हॉलैंड) vs इम्पीरियम (गुंथर, जियोवानी विंची और लुडविग काइजर) (आयरिश डॉनीब्रुक मैच)सभी सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल से मैच की शुरुआत हुई और एक-एक करके सुपरस्टार्स रिंग के बाहर हुए। रिज हॉलैंड और बुच ने लुडविग पर ड्रॉपकिक लगा दी। आईसी चैंपियन ने आकर दोनों पर अटैक किया। विंची ने शेमस को रिंग के बाहर निशाना बनाया। इम्पीरियम का पलड़ा भारी था और तीनों ने रिंगसाइड पर शेमस की बुरी हालत की। उन्होंने दिग्गज को स्टील स्टेप्स में धकेल दिया। इसी बीच बुच ने अपने साथी को बचाने की असफल कोशिश की। आईसी चैंपियन ने शेमस पर लगातार चॉप्स लगाए और उन्हें डेस्क पर पटक दिया। रिंग में हील स्टार्स ने बुच और रिज को निशाना बनाया और उनकी भी हालत खराब कर दी। इसी बीच हॉलैंड ने काइजर और विंची को उठाया और एक साथ पटक दिया। गुंथर ने उनपर हमला किया। विंची और काइजर ने पावरबॉम्ब और अपरकट से रिज को रिंगसाइड पर धराशाई किया। इम्पीरियम ने बुच को निशाना बनाया और अपना पोज़ दिया। गुंथर ने बुच पर भी चॉप्स लगाए। शेमस ने वापसी की और रिंगसाइड पर पूर्व NXT टैग टीम चैंपियंस की बुरी हालत की। उन्होंने रिंग में आकर गुंथर पर अटैक किया और चैंपियन ने यहां पर जर्मन सुप्लेक्स लगाया। हालांकि, आयरिश स्टार ने वापसी की और गुंथर को उठाकर पटक दिया। शेमस ने अपने विरोधी की 10 बीट्स ऑफ बैटल से बुरी हालत कर दी और ब्रॉलिंग ब्रूट्स के अन्य सदस्यों ने उनका साथ दिया। शेमस ने इसी दौरान ब्रॉगकिक लगाई और पिन किया। विंची ने टॉप रोप से मूव लगाकर उन्हें रोका। विंची और काइजर ने मिलकर ब्रूट्स से लड़ने की कोशिश की। गुंथर ने उन्हें रिंग के बाहर किया और इसी बीच शेमस ने वापसी करके आयरिश कर्स बैकब्रेकर लगाया। साथ ही उन्हें सबमिशन में फंसा लिया और काइजर ने शिलैग से शेमस पर हमला किया। गुंथर ने पिन करने की कोशिश की लेकिन बुच और हॉलैंड ने उन्हें रोका। एक ब्रॉल देखने को मिला। गुंथर और शेमस ने एक-दूसरे पर जबरदस्त चॉप्स लगाए। सभी स्टार्स ने समय लिया और एक-एक करके उन्होंने एक-दूसरे की हालत खराब की। शेमस ने गुंथर को धराशाई करके पिन कर ही दिया था लेकिन विंची और काइजर ने उन्हें रिंग के बाहर खींचा। रिज ने पूर्व NXT टैग टीम चैंपियंस को संभाला और फिर बुच ने उनपर हाई-फ्लाइंग मूव लगाया। रिंग में गुंथर ने शेमस पर शिलैग से हमला किया लेकिन दिग्गज ने किकआउट किया। बुच और रिज हॉलैंड ने गुंथर की बुरी हालत की और फिर शेमस ने उनपर शिलैग से हमला किया। शेमस ने गुंथर को उठाया और टेबल पर केल्टिक क्रॉस लगा दिया। ब्रॉलिंग ब्रूट्स के सभी सदस्य रिंग में थे। इसी बीच रिज और बुच ने जियोवानी को पकड़ा। शेमस ने ब्रॉगकिक लगाई और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: ब्रॉलिंग ब्रूट्स को जीत मिलीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_FIGHT FOREVER!#ExtremeRules #WWE132FIGHT FOREVER!#ExtremeRules #WWE https://t.co/qSNjSlvWlMSportskeeda Wrestling@SKWrestling_WHAT AN OPENER! #ExtremeRules #WWE193WHAT AN OPENER! #ExtremeRules #WWE https://t.co/nFD2wpP3AtWWE Extreme Rules: नमस्कार, WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules 2022) प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है। इस इवेंट का आयोजन सालों से देखने को मिल रहा है और WWE के लिए यह शो काफी बढ़िया रहा है। उम्मीद है कि Extreme Rules 2022 भी बहुत ही जबरदस्त साबित होगा।Extreme Rules में Raw और SmackDown दोनों ब्रांड के सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। WWE ने शो के लिए 6 मैच तय कर दिए हैं। अच्छी बात यह है कि सभी मैचों में स्टीप्यूलेशन (शर्तें) जुड़ी हुई हैं। WWE ने पिछले साल सिर्फ एक ही मैच बुक किया था, जिसमें शर्त थी। हालांकि, इस साल के शो के हर मैच में स्टीप्यूलेशन शामिल है।Rithvik Siddem@rithvik_siddemYour official #ExtremeRules match card for today. We're gonna be witnessing one hell of a show! -1. I-Quit match2. Strap Match3. Fight Pit match4. Extreme Rules match5. Good old Donny Brook match6. Ladders matchPhilly, get ready. You're in for a treat!#WWE1Your official #ExtremeRules match card for today. We're gonna be witnessing one hell of a show! -1. I-Quit match2. Strap Match3. Fight Pit match4. Extreme Rules match5. Good old Donny Brook match6. Ladders matchPhilly, get ready. You're in for a treat!#WWE https://t.co/kMQElg778HWWE Extreme Rules में होंगे कई धमाकेदार मैचExtreme Rules 2022 में रोमन रेंस उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसी कारण WWE पर इस शो में अच्छे मैच बुक करने का दबाव था और उन्होंने मैच कार्ड द्वारा अभी तक निराश नहीं किया है। इस इवेंट में रोंडा राउजी और लिव मॉर्गन के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए Extreme Rules मैच देखने को मिलेगा। इसके साथ ही ड्रू मैकइंटायर और कैरियन क्रॉस के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है और अब वो स्ट्रैप मैच में आमने-सामने आएंगे। View this post on Instagram Instagram Postबेली और बियांका ब्लेयर के बीच Raw विमेंस टाइटल के लिए लैडर मैच होगा। WWE इतिहास में पहली बार होने जा रहा है, जब विमेंस सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स लैडर मैच होगा। इस मैच द्वारा दोनों विमेंस सुपरस्टार्स इतिहास रचेंगी। WWE ने ब्रॉलिंग ब्रूट्स और इम्पीरियम के बीच आयरिश डॉनीब्रुक मैच बुक किया है।मैट रिडल और सैथ रॉलिंस के बीच फाइट पिट मैच तय कर दिया गया है। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच यह मुकाबला खतरनाक रह सकता है और इसमें डेनियल कॉर्मियर स्पेशल गेस्ट रेफरी रहने वाले हैं। कई लोग उम्मीद जता रहे हैं कि यहां ब्रॉक लैसनर की एंट्री हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह बहुत बड़ी चीज़ होगी क्योंकि लैसनर और डेनियल के बीच UFC में मैच के संकेत मिले थे। View this post on Instagram Instagram Postउस समय यह ड्रीम मुकाबला नहीं हो पाया था लेकिन अब WWE में यह चीज़ संभव है। ऐज और फिन बैलर के बीच "आई क्विट" मैच देखने को मिलेगा। यह मैच काफी धमाकेदार रह सकता है। इस इवेंट में ब्रे वायट की वापसी के संकेत भी देखने को मिल रहे हैं। यह शो जरूर यादगार साबित हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।