WWE की बढ़ी मुश्किलें, खास स्टोरीलाइन के ऊपर उठे सवाल, दिग्गज ने आलोचना का खुलासा करते हुए बड़े राज से उठाया पर्दा 

WWE
Raw में हुआ था बड़ा मैच (Photo: WWE.com)

Backstage Update WWE Ongoing Storyline: WWE में इस समय कई मजेदार चीजें चल रही हैं। WrestleMania 41 को देखते हुए सभी की नज़रें बड़ी स्टोरीलाइन पर टिकी हैं। Raw में एल ग्रांडे अमेरिकानो (El Grande Americano) के डेब्यू के साथ नया एंगल भी इस हफ्ते कंपनी ने शुरू कर दिया है। अमेरिकानो ने ड्रैगन ली को हराया। ली का उन्होंने मास्क उतार दिया था। वैसे अमेरिकानो को चैड गेबल बताया जा रहा है। खैर इस स्टोरीलाइन को लेकर ट्रिपल एच को आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है। बड़ी खबर अब सामने आ गई है। WWE की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं।

Ad

Sportskeeda WrestleBinge के लाइव सवाल और जवाब एपिसोड में दिग्गज बिल एप्टर ने एल ग्रांडे अमेरिकानो को लेकर चल रही स्टोरी के बैकस्टेज रिएक्शन के बारे में बताया। एप्टर ने बड़े राज से पर्दा उठाते हुए कहा,

बैकस्टेज Raw में हुए मुकाबले की तारीफ हुई है। हालांकि, मेक्सिको की लूचा कम्यूनिटी नाराज है। मैंने इसे लेकर कुछ लोगों से बात की। लूचाडोर्स का मजाक बनाना मेक्सिको के धर्म के खिलाफ है। एक तरह से Raw में उनके धर्म का मजाक ही उड़ाया गया। इसके अलावा जब ड्रैगन ली का मास्क उतर गया था तो उन्होंने उसे वहीं रहने दिया। इस वजह से भी मेक्सिको के धर्म वाले लोग गुस्से में हैं। मुझे ये चीज पसंद आई। मुझे नहीं पता कि ये पहले कब हुआ था। वैसे लोग हमेशा इस चीज के खिलाफ रहे हैं।

youtube-cover
Ad

क्या WWE Raw में चैड गेबल निभा रहे हैं बडा रोल?

WWE में जब भी किसी सुपरस्टार का मास्क निकाला जाता है तो फिर उस पर सवाल जरूर खड़े होते हैं। रे मिस्टीरियो के साथ ऐसा कई बार हो चुका है। उनके मामले बहुत बार उछले हैं। एल ग्रांडे अमेरिकानो ने भी मास्क पहना है। उनका चेहरा अभी तक दिखाया नहीं गया। ना ही किसी को पता है कि वो असल में कौन हैं। वैसे मौजूदा गतिविधियों को देखकर लग रहा है कि चैड गेबल मास्क के पीछे हैं। सभी इस चीज को मान रहे हैं लेकिन WWE की तरफ से अभी ऑफिशियल नहीं किया गया है। खैर इस स्टोरी में आगे बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है। कंपनी ने एंगल आगे बढ़ाया है तो फिर प्लान भी शानदार बनाया होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications