WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का हालिया एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। शो को कई सारे फैंस ने एरीना से लाइव देखा। इस एपिसोड को कंपनी ने खास बनाने की पूरी कोशिश की। अब शो के दौरान की एक क्लिप सामने आ रही है, जहां एक फैन को गिरफ्तार करके एरीना के बाहर ले जाया जा रहा है।एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। यहां विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली की एंट्रेंस के दौरान पुलिस एक फैन को गिरफ्तार करते हुए नज़र आ रहे हैं। अभी तक इस चीज़ का असली कारण समझ नहीं आ रहा है। कई लोगों के मन में सवाल है कि आखिर इस फैन को किस कारण से एरीना के बाहर किया जा रहा है।आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:यह पहला मौका नहीं है, जब WWE में किसी फैन को एरीना के बाहर किया जा रहा है। फैंस के बीच WWE के सिक्योरिटी गार्ड्स मौजूद रहते हैं। ऐसे में अगर कोई खराब व्यवहार करता है, तो गार्ड्स इस चीज़ को संभाल लेते हैं।WWE Crown Jewel 2023 में Rhea Ripley के बड़े मैच का हुआ ऐलानरिया रिप्ली के पास काफी समय से विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मौजूद है। उनका यह टाइटल रन अभी तक काफी जबरदस्त साबित हुआ है। रिप्ली के अगले बड़े मैच का अब ऐलान देखने को मिल गया है। वो अपने टाइटल को Crown Jewel 2023 इवेंट में नाया जैक्स, राकेल रॉड्रिगेज़, ज़ोई स्टार्क और शेना बैज़लर के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं।नाया जैक्स की वापसी के बाद से ही यह स्टोरीलाइन शुरू हुई है। रिया रिप्ली, नाया जैक्स, राकेल रॉड्रिगेज़ और शेना बैज़लर के बीच दुश्मनी चल रही थीं और इस हफ्ते Raw में ज़ोई स्टार्क भी इस कहानी में जुड़ गई हैं। रिया रिप्ली और शेना बैज़लर का मैच DQ द्वारा खत्म हो गया। जैक्स, रॉड्रिगेज़ और स्टार्क ने यहां रिंगसाइड पर बवाल मचाया। अंत में स्टार्क का पलड़ा भारी रहा। View this post on Instagram Instagram Postएक बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा एडम पीयर्स ने इन सभी स्टार्स के बीच फैटल 5 वे विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया था। देखना होगा कि इस मैच का नतीजा किस ओर जाता है। रिप्ली पर 4 स्टार्स को धराशाई करके टाइटल रिटेन रखने का दबाव होगा।