"Roman Reigns ने चेहरा तक नहीं दिखाया"- नए Bloodline की जीत पर भड़के WWE फैंस, आई प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE SmackDown में रोमन रेंस नहीं आए (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown में रोमन रेंस नहीं आए (Photo: WWE.com)

Fans Angry New Bloodline Win & Roman Reign Absent: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में मेन इवेंट चर्चा का विषय रहा। नए ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ, जेकब फाटू और टामा टोंगा का सामना सिक्स मैन टैग टीम मैच में असली ब्लडलाइन के सैमी ज़ेन, जे उसो और जिमी उसो से हुआ था। यह मुकाबला काफी शानदार रहा और अंत में सोलो सिकोआ ने नए ब्लडलाइन को शानदार जीत दिला दी।

Ad

फैंस को नए ब्लडलाइन का जीतना पसंद नहीं आया और इस फैसले की कड़ी आलोचना देखने को मिली। कुछ प्रशंसक इस बात से खुश नहीं थे कि टिफनी स्ट्रैटन के कैश-इन को मेन इवेंट स्पॉट देने के बजाय ब्लडलाइन के मैच को यह जगह दी गई। इसके अलावा एक फैन रोमन रेंस की गैरमौजूदगी से भड़का। इस आर्टिकल में हम SmackDown में नए ब्लडलाइन की जीत और रोमन रेंस की गैरमौजूदगी पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

WWE SmackDown में नए ब्लडलाइन की जीत और रोमन रेंस की गैरमौजूदगी पर फैंस की गुस्से वाली प्रतिक्रियाएं

Ad

(अपने ब्लडलाइन के किसी सदस्य की मदद करने के लिए रोमन रेंस ने चेहरा तक नहीं दिखाया, जहां हफ्तों तक उन लोगों की हालत खराब होती रही।)

Ad

(नए ब्लडलाइन की जीत हुई। इसका सोलो सिकोआ को Raw के लिए बिल्ड करने का सेंस बन रहा था। मुझे कोई आईडिया नहीं है कि टिफनी स्ट्रैटन के कैश-इन के बजाय इसने मेन इवेंट क्यों किया।)

Ad

(मैं नए ब्लडलाइन की इस जीत से प्रभावित नहीं हूं। वो हमेशा ही किसी न किसी की मदद ले लेते हैं।)

Ad

(सस्ते ब्लडलाइन को जीत मिल गई। अच्छा मैच रहा, जहां महसूस हुआ कि टिफनी स्ट्रैटन का कैश-इन शो के मेन इवेंट में होना चाहिए था। ड्रू मैकइंटायर भी वहां थे। खराब शो नहीं था लेकिन अच्छा भी नहीं रहा।)

Ad

(असली ब्लडलाइन को यह मैच जीतना चाहिए था।)

Ad

(विमेंस सुपरस्टार्स को WWE SmackDown को मेन इवेंट करना चाहिए था। टिफनी स्ट्रैटन के लिए यह खास पल नए ब्लडलाइन के एक और मैच से बड़ा था।)

(सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन ने सैमी ज़ेन, जे उसो और जिमी उसो को हराकर SmackDown का अंत किया। उनका रोमन रेंस के खिलाफ WWE Raw के Netlfix डेब्यू पर ट्राइबल कॉम्बैट मैच से पहले पलड़ा भारी रहा।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications