CM Punk-Seth Rollins ने किया धमाका, WWE फैंस की खुशी का नहीं ठिकाना; आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Ujjaval
WWE Raw में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक ने प्रभावित किया (Photo: WWE.com)
WWE Raw में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक ने प्रभावित किया (Photo: WWE.com)

WWE Fans Happy Seth Rollins-CM Punk Promo: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अच्छा रहा। इस शो के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और सीएम पंक (CM Punk) का प्रोमो देखने को मिला। उन्होंने अगले हफ्ते WWE Raw Netflix डेब्यू पर होने वाले अपने मैच को हाइप किया और एक-दूसरे को धमकी देकर बेइज्जती करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। उनका सैगमेंट फैंस को काफी पसंद आया और दोनों की जमकर तारीफ हुई। इस आर्टिकल में हम सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के प्रोमो पर आई WWE फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE Raw में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के प्रोमो पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Ad

(सैथ रॉलिंस और सीएम पंक हर बार माइक पर धमाका कर देते हैं। आप स्क्रीन से बाहर आने वाली कड़वाहट और एक-दूसरे के प्रति नफरत को महसूस कर सकते हैं। वो इस मामले में काफी अच्छे हैं। अगले हफ्ते उनका मैच शानदार रहने वाला है।)

Ad

(सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का यह सैगमेंट शानदार था। दोनों ने एक-दूसरे पर काफी अच्छे अंक हासिल किए। यह अगले हफ्ते होने वाले उनके मैच के बिल्डअप को खत्म करने का परफेक्ट तरीका था।)

Ad

(2024 के आखिरी और USA Network के Raw एरा को खत्म करने का यह अच्छा तरीका था। मैं अभी से ही Netflix पर Raw का इंतजार नहीं कर सकता।)

Ad

(सैथ रॉलिंस ने अपने करियर का सबसे बेस्ट प्रोमो कट किया। यह इतना अच्छा था कि इससे मैच का कद एक अलग ही लेवल पर चला गया। पंक vs रॉलिंस काफी बड़ा होने वाला है।)

Ad

(प्रोमो के मामले में यह मास्टरक्लास रहा। दोनों सबसे बेस्ट हैं। प्रोमो का मकसद होता है कि वो आपको दोनों प्रतियोगियों के बीच मैच देखने के लिए हमेशा उत्साहित करने में सफल हो। अच्छे से बात करने से मतलब नहीं है। आपको ऐसा करना ही पड़ता है। सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच जबरदस्त प्रोमो देखने को मिला।)

Ad

(मेन इवेंट काफी अच्छा था, जहां सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच गहमागहमी हुई। मैं अगले हफ्ते का इंतजार नहीं कर सकता।)

(वाओ, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच क्या प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। मुझे उम्मीद है कि उनका मैच भी इतना ही अच्छा रहेगा।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications