"1 मिनट में हार हो"- Roman Reigns के मैच के ऐलान के बाद WWE फैंस की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

Ujjaval
WWE दिग्गज रोमन रेंस का मैच ऑफिशियल हो गया (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज रोमन रेंस का मैच ऑफिशियल हो गया (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Match Announcement Fans Reaction: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में रोमन रेंस का जबरदस्त प्रोमो देखने को मिला। उन्होंने उला फाला के महत्व के बारे में बात की और सोलो सिकोआ को WWE Raw के Netflix डेब्यू पर मैच के लिए चैलेंज किया। बाद में यह मैच ऑफिशियल हो गया। फैंस को रेंस का सैगमेंट और मैच का ऐलान दोनों पसंद आया। इस आर्टिकल में हम इन दोनों चीजों पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE SmackDown में रोमन रेंस के प्रोमो सैगमेंट और मैच के ऐलान पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Ad

(वीडियो पैकेज में शामिल सभी लोग तारीफ के हकदार हैं। मुझे यह भी पसंद आया कि किस तरह से रोमन रेंस ने यह बताया कि उला फाला उनके लिए किसी भी टाइटल से ज्यादा महत्व रखता है।)

Ad

(वो [रोमन रेंस] उस चीज को हासिल करने वाले हैं, जो सही मायने में उनकी है। मैं असली ट्राइबल चीफ को एक्नॉलेज करता हूं।)

Ad

(रोमन रेंस ने वीडियो सैगमेंट में शानदार प्रोमो दिया, जहां उन्होंने WWE के सबसे महान ट्राइबल चीफ के पद के लिए जगह तय कर ली है। उनके शब्दों में काफी भार था और वो सोलो सिकोआ के खिलाफ अपने मैच के लिए तैयार नज़र आ रहे थे।)

Ad

(मैं सभी की ओर से बोलना चाहूंगा। हम चाहते हैं कि सोलो सिकोआ एक मिनट के अंदर हार जाएं और फिर उन्हें कैटरिंग में भेज दिया जाए, जिस जगह के वो हकदार हैं।)

Ad

(यह प्रोमो बहुत ही तगड़ा था। उनका मैच एकदम ही अलग तरह का रहने वाला है।)

Ad

(मुझे उम्मीद है कि यह स्टोरीलाइन जल्द ही खत्म हो जाए। रोमन रेंस ने अपने कैरेक्टर पर काफी ज्यादा समय लगा दिया है और नए ब्लडलाइन शानदार टैलेंट तैयार नहीं कर पाएंगे, अगर रेसलिंग मैचों में नंबर्स गेम हावी रहेगा।)

Ad

(यह देखना काफी शानदार है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं रोमन रेंस को दोबारा कभी भी Raw में रेसलिंग करते हुए देख पाऊंगी।)

(रोमन रेंस अब अपने खुद के प्रोमो के मास्टर बन रहे हैं। इस तरह की चीजें उन्हें एक बार फिर से पहले की तरह महसूस करने में मदद करेंगी और ट्राइबल चीफ बनने देगी। वो एक बार फिर कंपनी के फेस बन जाएंगे और चीजें एकदम खत्म हो सकती हैं।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications