Survivor Series WarGames: WWE Survivor Series WarGames की शुरुआत विमेंस वॉरगेम्स मैच के साथ हुई, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और क्राउड ने मैच को खूब इंजॉय किया। ये मैच 39 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला, जिसमें बैकी लिंच (Becky Lynch) ने पिन के जरिए अपनी टीम को जीत दिलाई।मैच की शुरुआत Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर और डकोटा काई ने की। चूंकि Raw के एक हालिया एपिसोड में द डैमेज कंट्रोल और उनकी साथियों ने वॉरगेम्स के लिए एडवांटेज हासिल किया था, इसलिए इयो स्काई के रूप में उनकी टीम की मेंबर पहले केज से बाहर आई।ओस्का, निकी क्रॉस, एलेक्सा ब्लिस, बेली, मिया यिम, रिया रिप्ली और बैकी लिंच इसी क्रम में केज से बाहर आईं और सभी सुपरस्टार्स के रिंग में दाखिल होने के बाद मैच आधिकारिक रूप से शुरू हुआ। मैच में टेबल्स, लैडर्स और केंडो स्टिक समेत कई खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल किया गया।इस मुकाबले को फैंस ने खूब चीयर किया। वहीं बियांका ब्लेयर, ओस्का, डकोटा काई और एलेक्सा ब्लिस समेत अन्य सभी सुपरस्टार्स के प्रयासों की सराहना भी की। इसलिए यहां जानिए सबसे पहले विमेंस वॉरगेम्स मैच को फैंस से कैसी प्रतिक्रिया मिली हैं।WWE Survivor Series WarGames मैच में विमेंस वॉरगेम्स मैच को फैंस ने खूब पसंद कियाDollar Store Matt Damon@TheKDC37That women's #wargames match at #survivorseries was so good.That women's #wargames match at #survivorseries was so good."Survivor Series में हुआ विमेंस वॉरगेम्स मैच बहुत शानदार रहा।"Kristen Ashly@KristenAshlyThe entirety of the women's #WarGames match was almost 40 minutes.So Bianca and Dakota REALLY pulled that weight. Love it for us.9The entirety of the women's #WarGames match was almost 40 minutes.So Bianca and Dakota REALLY pulled that weight. Love it for us."ये विमेंस वॉरगेम्स करीब 40 मिनट तक चला। इसमें बियांका और डकोटा ने मैच को दिलचस्प बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। मैच बहुत अच्छा लगा।"🇺🇸 José aka S1️⃣N-❌ 🇲🇽 (He/Him/His/El)@Official_S1N_XThe women's #SurvivorSeries #WarGames match was lit! I hope they're all doing well though. Some of the ladies looked like the took some hard falls.The women's #SurvivorSeries #WarGames match was lit! I hope they're all doing well though. Some of the ladies looked like the took some hard falls."विमेंस वॉरगेम्स धमाकेदार रहा। मुझे उम्मीद है कि सभी रेसलर्स स्वस्थ होंगे क्योंकि उनमें से कुछ सुपरस्टार्स ने बहुत खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल किया।"Blunt-A- Sorus-Rex@Tacothekid88That women's Wargames match was kinda lame, and had what i think was a shit finishThat women's Wargames match was kinda lame, and had what i think was a shit finish"विमेंस वॉरगेम्स मैच बहुत बकवास रहा और मेरी नज़र में इससे खराब फिनिश कोई नहीं हो सकता।"Howie Kemper@howieandkeyshia@WWE @BiancaBelairWWE @BeckyLynchWWE @AlexaBliss_WWE @MiaYim This first-ever Women's #SurvivorSeries #WarGames Match was... 1@WWE @BiancaBelairWWE @BeckyLynchWWE @AlexaBliss_WWE @MiaYim This first-ever Women's #SurvivorSeries #WarGames Match was... 👇👇👇 https://t.co/HUAabK5KZk"मेरी नज़र में सबसे पहला विमेंस वॉरगेम्स मैच बहुत धमाकेदार एक्शन से भरपूर रहा।"Mark@MarkAEWWWEFan@WWE @BiancaBelairWWE @BeckyLynchWWE @AlexaBliss_WWE @MiaYim What a match! What a start to #SurvivorSeries. I wonder what's next for Bianca. Hopefully a new challenger starting with #WWERaw in Norfolk, Virginia on Monday. Maybe we will see a new version of Alexa.@WWE @BiancaBelairWWE @BeckyLynchWWE @AlexaBliss_WWE @MiaYim What a match! What a start to #SurvivorSeries. I wonder what's next for Bianca. Hopefully a new challenger starting with #WWERaw in Norfolk, Virginia on Monday. Maybe we will see a new version of Alexa."कितना शानदार मैच रहा और Survivor Series की शुरुआत बहुत जबरदस्त तरीके से हुई। मेरे मन में सवाल है कि बियांका ब्लेयर आगे क्या करेंगी। उम्मीद है कि WWE Raw में उन्हें नई चैलेंजर मिलेगी, शायद एलेक्सा ब्लिस का नया रूप उनके सामने खड़ा हो।"Reunite Alexa Bliss and Bray Wyatt Fanpage@AlexaDaGOAT@WWE @BiancaBelairWWE @BeckyLynchWWE @AlexaBliss_WWE @MiaYim ALEXA BLISS DESERVES BETTER!11@WWE @BiancaBelairWWE @BeckyLynchWWE @AlexaBliss_WWE @MiaYim ALEXA BLISS DESERVES BETTER!"एलेक्सा ब्लिस को इससे बेहतर स्टोरीलाइन मिलनी चाहिए।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।