"Triple H को हटना चाहिए"- WWE पर फूटा फैंस का गुस्सा, कई सुपरस्टार्स को निकाले जाने के बाद जमकर लगाई लताड़

Ujjaval
ट्रिपल एच से फैंस गुस्सा हैं (Photo: WWE.com)
ट्रिपल एच से फैंस गुस्सा हैं (Photo: WWE.com)

Fans Angry WWE Releases: WWE ने हाल ही में एक चौंकाने वाला फैसला किया। सेड्रिक एलेक्जेंडर (Cedric Alexander), ब्लेयर डेवनपोर्ट (Blair Davenport), पॉल एलरिंग, AOP और सोन्या डेविल को WWE से रिलीज कर दिया गया है। फैंस बेहद निराश नज़र आ रहे हैं और उनका ट्रिपल एच पर जमकर गुस्सा फूट रहा है। उनका मानना है कि ट्रिपल एच स्टार्स को मेन रोस्टर पर शामिल कर लेते हैं, जबकि उन्हें उनका उपयोग करते नहीं आ रहा है। इस आर्टिकल में हम सुपरस्टार्स के WWE से रिलीज पर आई फैंस की गुस्से वाली प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE द्वारा सुपरस्टार्स को रिलीज करने पर फैंस की ट्रिपल एच को लताड़ लगाते हुए प्रतिक्रियाएं

Ad

(क्या WWE द्वारा NXT कॉलअप के लिए जगह बनाई जा रही है? या फिर कुछ और समोअन स्टार्स को जोड़कर ब्लडलाइन की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा? ट्रिपल एच को पोजिशन से हटना चाहिए। इस पद को शॉन माइकल्स या विलियम रीगल द्वारा संभाला जाना चाहिए।)

Ad

(मैं चाहता हूं कि शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच को एक बार सुपरकिक लगाए। उन्हें अब और ज्यादा NXT स्टार्स को बुलाने की जरूरत नहीं है, अगर वो उन्हें उपयोग नहीं करने वाले हैं। मैं ब्लेयर डेवनपोर्ट के रिलीज पर सबसे ज्यादा गुस्सा हूं।)

Ad

(इन कुछ रिलीज को देखना दिल तोड़ रहा है। कई सारे टैलेंटेड लोग इसमें हैं और मैं उनके बेहतर भविष्य की उम्मीद करती हूं। शायद यह ट्रिपल एच द्वारा की गई सबसे बड़ी गलती है।)

Ad

(मुझे ट्रिपल एच के एरा की एक चीज से सबसे ज्यादा नफरत है कि वो NXT सुपरस्टार्स को बुलाते हैं और महीनों तक फिर उनका उपयोग नहीं करते हैं। इसके बाद उन्हें रिलीज कर देते हैं। अगर आपके पास उन लोगों के लिए कुछ नहीं है, तो उन्हें NXT में रहने दीजिए। उन्हें और ज्यादा मेहनत करने दीजिए और जब आपके पास क्रिएटिव प्लान हो, तभी बुलाइए।)

(ट्रिपल एच को लगता है कि रोस्टर पर असीमित जगह है। उन्होंने काफी सारे स्टार्स को बुलाया, जो विंस मैकमैहन के एरा में रिलीज किए गए थे और फिर उन्हें काफी कम स्क्रीन टाइम दिया गया। दूसरी ओर रिलीज होना खराब लगता है। मुझे उन लोगों के लिए अच्छा नहीं लग रहा है।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications