John Cena द्वारा चैंपियन को धोखा देने और The Rock से हाथ मिलाने के बाद WWE फैंस हुए शॉक, प्रतिक्रियाओं का आया सैलाब

Ujjaval
जॉन सीना का हील टर्न हुआ (Photo: WWE.com)
जॉन सीना का हील टर्न हुआ (Photo: WWE.com)

WWE Fans Shocked John Cena Heel Turn: एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) के अंतिम कुछ पल WWE इतिहास में हमेशा ही याद रखे जाने वाले हैं। कोडी रोड्स ने द रॉक के साथ जुड़ने से मना कर दिया और फिर जॉन सीना (John Cena) का ऐतिहासिक हील टर्न देखने को मिला। उन्होंने WWE चैंपियन कोडी रोड्स को धोखा दिया। यह सबसे ज्यादा शॉकिंग मोमेंट था। उन्होंने द रॉक और ट्रैविस स्कॉट के हाथ मिलाकर कोडी रोड्स की हालत खराब कर दी। यह देखकर फैंस बेहद हैरान हैं। इस आर्टिकल में हम जॉन सीना के ऐतिहासिक हील टर्न पर आए फैंस के प्रतिक्रियाओं के सैलाब पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना के हील टर्न पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Ad

(मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन देखूंगा, जब जॉन सीना, द रॉक और ट्रैविस स्कॉट के साथ काम करके हील टर्न लेंगे।)

Ad

(जब मैंने यह लुक देखा था, तो मैं समझ गया था कि जॉन सीना धोखा देने वाले हैं लेकिन इसने मुझे पूरी तरह से हैरान कर दिया। मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है।)

Ad

(7 जुलाई 1996 को 20 साल तक हीरो रहने के बाद हल्क होगन ने अपनी आत्मा बेच दी थी और हील टर्न लिया था। 1 मार्च 2025 को जॉन सीना ने भी 20 साल तक हीरो रहने के बाद अपनी आत्मा बेच दी और और हील टर्न लिया। ये मैंने क्या देख लिया? जॉन सीना ने अपनी आत्मा फाइनल बॉस को दे दी।)

Ad

(मैं असल में इतना ज्यादा जीवित रह चुका हूं कि मैंने जॉन सीना का हील टर्न देख लिया। मैं इससे ऊपर नहीं जा सकता। यह पल किसी से भी ऊपर नहीं होगा, यहां तक कि मेरे बच्चे के जन्म ने भी मुझे उतना उत्साहित नहीं किया था।)

Ad

(मेरे लिए यह एकदम हैरानी वाली चीज है कि 2012 में जॉन सीना का द रॉक के कारण हील टर्न होने वाला था। हालांकि, अब 2025 में उनका हील टर्न हुआ और यह भी द रॉक के कारण ही हुआ। हम WrestleMania के लिए तैयार हैं। एकदम शानदार Elimination Chamber रहा।)

(जॉन सीना का हील टर्न होना इस बात का सबसे अच्छा उदाहरण है कि WWE में कभी भी 'ना' नहीं बोलना चाहिए, क्योंकि यह एक ऐसा पल था, जिसे सोचकर लगता था कि यह कभी नहीं होगा।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications