Cody Rhodes: WWE फैंस की नज़र इस समय द ब्लडलाइन (The Bloodline) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर टिकी हुई है। रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इसी बीच रेसलिंग दिग्गज मैट मॉर्गन (Matt Morgan) ने कहा है कि WWE ने WrestleMania 40 के मेन इवेंट का रिजल्ट बता दिया है।SmackDown के हालिया एपिसोड में कोडी रोड्स, सैथ राॉलिंस, द रॉक और रोमन रेंस एक सैगमेंट का हिस्सा बने थे। इस दौरान रॉक ने कहा कि वो कोडी रोड्स को रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर कोडी इस बार अपनी स्टोरी फिनिश नहीं कर पाते हैं तो उन्हें फ्यूचर में कोई भी टाइटल शॉट नही मिलेगा।हाल ही में पूर्व WWE स्टार मैट मॉर्गन ने SmackDown में हुए इस सैगमेंट को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि द रॉक के इस प्रोमो के बाद WWE ने WrestleMania के मेन इवेंट मैच का रिजल्ट बता दिया है। उन्होंने कहा कि कोडी रोड्स, रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन को खत्म करेंगे। उन्होंने कहा,"उन्होंने बता दिया। उन्होंने हमें इस बारें में बता दिया। ऐसे नहीं है कि वो पहले इस बारे में नहीं बता रहे थे, लेकिन..."WWE WrestleMania 40 में टैग टीम मैच का हिस्सा बनेंगे The Rockइस बार WrestleMania 40 की नाईट 1 में द रॉक भी रिंग में नज़र आएंगे। दरअसल, SmackDown में कोडी रोड्स & सैथ राॉलिंस ने द रॉक के चैलेंज को स्वीकार किया। इसके बाद ये तय हो गया है कि अब कोडी रोड्स & सैथ राॉलिंस एक टैग टीम मैच में द रॉक और रोमन रेंस का सामना करने वाले हैं। इस मैच को लेकर द रॉक ने पहले ही दो दिलचस्प शर्तें जोड़ दी हैं। View this post on Instagram Instagram Postद रॉक ने कहा था कि अगर वो इस टैग टीम मैच को हार जाते हैं तो रोमन रेंस और कोडी रोड्स के मैच के दौरान कोई भी ब्लडलाइन का मेंबर इंटरफेयर नहीं करेगा। हालांकि, अगर वो इस मैच को हार जाते हैं तो वो मेन इवेंट के दौरान कुछ भी कर सकते हैं। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इस मैच को बुक करता है।