Roman Reigns: WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) के पास है। उन्हें चैंपियन के रूप में 900 दिन से ज्यादा हो गए। कहा जा रहा है कि रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में रेंस का टाइटल रन खत्म हो जाएगा। खैर अब रिपोर्ट में बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार WWE ने साल 2022 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एक दूसरी बेल्ट में बदलने का विचार पेश किया था।साल 2016 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को प्रस्तावित किया गया था। पहली बार ये टाइटल फिन बैलर ने जीता था। हालांकि रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की वजह से इस टाइटल का बड़ा नाम हो गया। अब इस चैंपियनशिप को जीतना हर किसी रेसलर का सपना होता है। BeltFanDan की मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने साल 2022 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को बदलने और वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को वापस लाने का विचार रखा था। हालांकि प्लान अंतिम समय में बदल दिया गया और वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल की वापसी नहीं हुई। Dan Beltzer@BeltFanDanSince I'm being asked:I haven't heard anything recent about a new WWE belt.Early 2022 I heard the Big Gold was pitched as Universal replacement. + Vince wanted a new unified belt for WM 40.I haven't heard anything in a very long time but could be I'm out of the loop.11711हाल ही में एक खबर सामने आई थी कि ट्रिपल एच एक नई वर्ल्ड चैंपियनशिप लाने का विचार कर रहे हैं। अब देखना होगा कि इस पर आगे क्या अपडेट सामने आएगा। अगर ऐसा हुआ तो फिर यूनिवर्सल टाइटल पर गाज गिर सकती है। WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस का होगा बड़ा मैचअगस्त, 2020 में रोमन रेंस ने छोटे से ब्रेक के बाद वापसी की थी। उन्होंने हील टर्न लिया था। इसके एक हफ्ते बाद रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत ली थी। तब से आज तक ये टाइटल उनके पास ही है। रेंस ने कई रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिए है। WrestleMania 38 में रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराया और वो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। रोमन रेंस को मई में चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे हो जाएंगे। अब सोचिए इस रिकॉर्ड को फ्यूचर में तोड़ पाना किसी के लिए भी मुश्किल होगा। आपको बता दें WrestleMania 39 में रोमन का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ होगा। इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।