WWE Royal Rumble: WWE फैंस की निगाह इस साल के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) पर टिक गई है। इसी बीच पूर्व WWE हॉल ऑफ फेमर अलुंड्रा ब्लेज़ (उर्फ मेडुसा) ने विमेंस Royal Rumble मैच में वापसी के हिंट दिए हैं।बता दें कि WWE हॉल ऑफ फेमर अलुंड्रा ब्लेज़ ने अपना प्रोफेशनल रेसलिंग करियर 1980 के बीच शुरू किया था। अपने 16 साल के करियर में वो कई बड़े प्रमोशन्स का हिस्सा बन चुके हैं। इस दौरान वो WWE और WCW का हिस्सा भी रह चुकी हैं। वो अपने करियर के दौरान कई टाइटल जीत चुकी हैं। उन्होंने तीन बार विमेंस चैंपियनशिप जीती है। 2001 में ब्लेज़ ने रेसलिंग से रिटायर होने का फैसला किया था।सोशल मीडिया पर दिए WWE Royal Rumble में वापसी के हिंटहाल ही पूर्व विमेंस चैंपियन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इस दौरान उन्होंने Royal Rumble में वापसी के हिंट दिए हैं। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है, जिससे उनके रिटर्न के हिंट मिले हैं। Madusa/AlundraBlayze@Madusa_rocksI think I could be #RumbleReady #RoyalRumble #Raw @WWEUniverse13110I think I could be #RumbleReady 🔥#RoyalRumble #Raw @WWEUniverse https://t.co/8Fkq4dgsv1अपनी इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"मुझे लगता है कि मैं Royal Rumble के लिए तैयार हूं।" View this post on Instagram Instagram Post2018 में पहली बार विमेंस Royal Rumble मैच हुआ था। इस मैच के शुरू होने के बाद कई दिग्गज सुपरस्टार्स वापसी कर चुके हैं। इस मैच में लीटा, टोरी विल्सन, मॉली हॉली, द बैला ट्विन्स और ट्रिश स्ट्रेटस जैसे स्टार्स वापसी कर चुके हैं। उनके अलावा कैली कैली, विक्टोरिया, मिकी जेम्स और हॉल ऑफ फेमर बेथ फीनिक्स भी इस मैच में नज़र आ चुकी हैं।अब WWE हॉल ऑफ फेमर अलुंड्रा ब्लेज़ भी इस मैच के लिए एक बार फिर से रिंग में वापसी कर सकती हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से उन्हें बुक करता है, लेकिन उनकी वापसी से विमेंस Royal Rumble मैच को काफी ज्यादा फायदा होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।