WWE हॉल ऑफ फेमर बेथ फ़ीनिक्स (Beth Phoenix) पिछले 2 साल से NXT में काम कर रही थीं। उन्होंने 2019 के मई महीने में NXT की कमेंट्री टीम को जॉइन किया और 2.0 में बदलने के बाद वो निरंतर कमेंट्री करती नजर आ रही थीं। मगर अब उन्होंने कहा है कि वो WWE NXT 2.0 में कमेंटेटर के पद को छोड़ रही हैं और NXT WarGames में वो आखिरी बार कमेंट्री करती हुई नजर आएंगी।उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बताया,"WarGames से पहले मैं बताना चाहती हूं कि इस रविवार मेरा NXT में आखिरी दिन होगा। मैं WWE का हिस्सा बनी रहूंगी, लेकिन मैंने अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए कमेंट्री का रोल छोड़ने का फैसला लिया है। फैसला लेना काफी मुश्किल था क्योंकि मैंने NXT में अपने काम को खूब इंजॉय किया।"उन्होंने आगे लिखा,"मैं विस जोसेफ, वेड बैरेट, नाइजिल मैक्गिनेस, टॉम फिलिप्स, मॉरो रानालो, ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स और पूरी NXT टीम का आभार व्यक्त करती हूं। NXT हमेशा मुझसे जुड़ा रहेगा और मैं भी इससे हमेशा जुड़ी रहूंगी।"Beth “Phoenix” Copeland@TheBethPhoenix9:34 AM · Dec 2, 2021165501531https://t.co/pwazRlwLP5WWE के स्टार्स ने भी बेथ फ़ीनिक्स के फैसले पर प्रतिक्रिया दीStu Bennett@StuBennettWhat an amazing friend & colleague @TheBethPhoenix is. It’s been a pleasure doing battle with you every week on #WWENXT. You are an inspiration to us all & will always be welcome back at the desk. Keep kicking ass like only you can, Betty P! ❤️ twitter.com/thebethphoenix…Beth “Phoenix” Copeland@TheBethPhoenix11:30 AM · Dec 2, 202166650https://t.co/pwazRlwLP5What an amazing friend & colleague @TheBethPhoenix is. It’s been a pleasure doing battle with you every week on #WWENXT. You are an inspiration to us all & will always be welcome back at the desk. Keep kicking ass like only you can, Betty P! ❤️ twitter.com/thebethphoenix…NXT में बेथ फ़ीनिक्स के साथी कमेंटेटर वेड बैरेट ने कहा, "बेथ मेरी अच्छी दोस्त हैं और उनके साथ काम कर बहुत अच्छा लगा। आप हम सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत हैं और उम्मीद है कि आपके साथ दोबारा कमेंट्री डेस्क शेयर करने का अवसर मिलेगा।"T-BAR@TBARRetributionBeth was absolutely outstanding in her role. A small detail that I know myself and lots of talent always appreciated: Beth would always review what we had tweeted leading up to a match and quote it during the broadcast. She made everything we did/said feel important. Thanks Beth! twitter.com/thebethphoenix…Beth “Phoenix” Copeland@TheBethPhoenix1:33 AM · Dec 3, 20211753110https://t.co/pwazRlwLP5Beth was absolutely outstanding in her role. A small detail that I know myself and lots of talent always appreciated: Beth would always review what we had tweeted leading up to a match and quote it during the broadcast. She made everything we did/said feel important. Thanks Beth! twitter.com/thebethphoenix…टी-बार ने कहा, "बेथ अपने रोल को बहुत अच्छे से निभा रही थीं। उनकी एक छोटी सी बात है, जिसकी सब सराहना करते रहे हैं। वो हमेशा देखती थीं कि किसी मैच से पहले हमने किस तरह का ट्वीट किया है और कमेंट्री के दौरान उसका जिक्र भी करती थीं। उनकी इन बातों से हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है।"Vic Joseph@VicJosephWWEYou have been the glue that has held our team together @TheBethPhoenix - let’s go out with a BANG this Sunday at #NXTWarGames #WWENXT twitter.com/thebethphoenix…Beth “Phoenix” Copeland@TheBethPhoenix11:36 AM · Dec 2, 202129127https://t.co/pwazRlwLP5You have been the glue that has held our team together @TheBethPhoenix - let’s go out with a BANG this Sunday at #NXTWarGames #WWENXT twitter.com/thebethphoenix…WWE NXT में बेथ के साथी कमेंटेटर विस जोसेफ ने कहा, "आप उस गोंद की तरह हैं, जिन्होंने हमारी टीम को एक-दूसरे से बांधे रखा।"Mrs. Lumis@indi_hartwell@TheBethPhoenix Thank you for helping us create such memorable moments ❤️10:34 AM · Dec 2, 20211638128@TheBethPhoenix Thank you for helping us create such memorable moments ❤️ https://t.co/oQiZqsLOKUमिसेज लूमिस ने कहा, "हमारे साथ अच्छी यादें साझा करने के लिए धन्यवाद।"बेथ ने कहा है कि वो WWE के साथ बनी रहने वाली हैं। इसलिए ये भी कयास लगाए जाने लगे हैं कि वो Raw में ऐज vs द मिज़ फ्यूड में नजर आ सकती हैं क्योंकि हाल ही में मिज़ के साथ मरीस ने भी वापसी की है। इसलिए उनसे निपटने के लिए ऐज को भी अपनी पार्टनर की जरूरत जरूर पड़ेगी।