"हारने के बावजूद उन्हें फायदा हुआ है" - WWE हॉल ऑफ फेमर ने फेमस Superstar को Raw में मिली पहली हार को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE Raw में इल्या ड्रैगूनोव का पुश जारी रह सकता है
WWE Raw में इल्या ड्रैगूनोव का पुश जारी रह सकता है

WWE: WWE हॉल ऑफ फेमर बुली रे (Bully Ray) उर्फ बबा रे डडली ने हाल ही में इस हफ्ते Raw में इल्या ड्रैगूनोव (Ilja Dragunov) को मिली हार को लेकर खुलकर बात की। बुली ने इल्या की हार को सही ठहराते हुए बड़ा बयान दिया है।

Ad

पूूर्व NXT चैंपियन ने Raw के मेन इवेंट में King of the Ring के क्वार्टर फाइनल मैच में जे उसो का सामना किया था। इस मुकाबले में जे ने ड्रैगूनोव को स्पीयर देने के बाद स्प्लैश हिट करके पिन करते हुए हराया था। यह मैड ड्रैगन का रेड ब्रांड में केवल तीसरा मैच है और मेन रोस्टर में आने के बाद यह उनकी पहली हार है। इससे पहले वो Raw में रिकोशे और शिंस्के नाकामुरा को हरा चुके हैं।

बुली रे ने Busted Open Radio पर बात करते हुए कहा कि इल्या ड्रैगूनोव को जे उसो के खिलाफ हारने के बावजूद फायदा हुआ है क्योंकि उन्हें मेन रोस्टर में आने के कुछ हफ्ते बाद ही मेन इवेंट में मैच लड़ने का मौका मिल गया। बुली ने कहा,

"तीन घंटे लंबा शो होने की वजह से मुझे एक या दो बार झपकी आई होगी। अब वो नए कैरेक्टर्स स्थापित कर रहे हैं। वो जो कुछ भी कर रहे हैं, वो मैं समझ रहा हूं। वो नई विमेंस स्टार्स लेकर आए। ड्रैगूनोव जैसे NXT सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में बुलाया गया। उन्होंने इल्या ड्रैगूनोव को मेन रोस्टर का हिस्सा बनाकर काफी अच्छा किया। उन्हें मैच हारने के बावजूद फायदा हुआ। वो हारने के बावजूद मैच में लोकप्रिय हो गए।"
Ad

इल्या ड्रैगूनोव ने WWE Raw में हार के बाद तोड़ी चुप्पी

इल्या ड्रैगूनोव की हार की वजह से उनका फिलहाल के लिए गुंथर के खिलाफ मैच देखने को नहीं मिल पाएगा। अब इल्या ने भी WWE Raw में मिली हार के बाद चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने कमबैक करने का वादा किया है। ड्रैगूनोव ने कहा,

"मैं क्या कहूं? यह काफी निराशाजनक है लेकिन मेन इवेंट जे से हारना शर्म की बात नहीं है? मैं थका हुआ हूं, मैं दर्द में हूं लेकिन इसकी खूबसूरती यह है कि मैं रिंग में खतरनाक हूं। जब मैं दर्द में होता हूं तो मॉन्स्टर बन जाता हूं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications