WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग (Goldberg) ने बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के ऊपर इस बार बड़ा आरोप लगाया। गोल्डबर्ग ने कहा कि बॉबी लैश्ले उनका मूव कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले हफ्ते WWE रॉ (Raw) में गोल्डबर्ग ने वापसी कर बॉबी लैश्ले को चुनौती दी थी। समरस्लैम (SummerSlam) के लिए जल्द ही इन दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया जाएगा।WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने बॉबी लैश्ले को लेकर दिया बड़ा बयानCarCast show में इस बार गोल्डबर्ग ने हिस्सा लिया। बॉबी लैश्ले के साथ मैच को लेकर गोल्डबर्ग ने यहां कमेंट किया। गोल्डबर्ग ने कहा कि पिछले दस साल से लैश्ले उनका मूव कॉपी कर रहे हैं।लैश्ले ने इस हफ्ते Raw में जैकहैमर का प्रयोग किया था। इस पर भी गोल्डबर्ग ने अपनी प्रतिक्रिया दी। गोल्डबर्ग ने कहा,पिछले दस साल से बॉबी लैश्ले मेरा मूव कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं और इस वजह से वो फैंस के सामने बचे हैं। जैकहैमर उन्होंने लगाया और मुझे पता नहीं कि ये लोग ऐसा क्यों करते हैं। मुझे बार-बार इस वजह से वापसी कर इन्हें सिखाना पड़ता है। दूसरों की इज्जत कैसे की जाती है वो मैं इन्हें बताता हूं। मुझे इस बार अच्छा मौका मिला है। अब मैंं पूरी तरह तैयार हूं।गोल्डबर्ग समय-समय में WWE रिंग में वापसी करते रहते हैं। पिछले कुछ सालों से गोल्डबर्ग को निगेटिव रिएक्शन रिंग में मिलता है। साल में दो मैचों का कॉन्ट्रैक्ट गोल्डबर्ग के पास है। इस साल एक मैच उनका ड्रू मैकइंटायर के साथ WWE चैपियनशिप के लिए हो चुका है। अब बॉबी लैश्ले के साथ भी WWE चैंपियनशिप मैच उनका होगा।DYNAMIC SPEAR from the All Mighty #WWEChampion @fightbobby!#WWERaw pic.twitter.com/Hulwb5c0g4— WWE (@WWE) July 27, 2021गोल्डबर्ग की वापसी पर इस बार फैंस खुश जरूर नजर आए। ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि फैंस एक साल बाद एरीना में वापसी कर रहे थे। वैसे फैंस लैश्ले का मुकाबला गोल्डबर्ग के साथ नहीं बल्कि लैसनर के साथ देखना चाहते हैं। फिलहाल लैसनर की वापसी को लेकर कोई भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।