सर्वाइवर सीरीज में द फीन्ड का मुकाबला डेनियल ब्रायन के साथ होगा। इस मैच को लेकर डब्लू डब्लू ई (WWE) हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी ने अपनी बात सामने रखी है। सैथ रॉलिंस और द फीन्ड के बीच लंबी फ्यूड चली थी। इस दौरान सैथ रॉलिंस के ऊपर कई बार फैंस ने टर्न ले लिया था। जो की किसी ने उम्मीद नहीं की थी। जिस वजह से हील के तौर पर वायट को फायदा मिला था। फैंस का अच्छा रिएक्शन फीन्ड को इस दौरान मिल गया था। हील के बाद भी फैंस सपोर्ट में आ गए थे। ये भी पढ़ें: 5 बड़े कारण क्यों Survivor Series 2019 में रे मिस्टीरियो को WWE चैंपियन नहीं बनना चाहिएमार्क हेनरी ने द फीन्ड और डेनियल ब्रायन के मैच को लेकर कहा,"डेनियल ब्रायन इस मैच में बहुत बड़ा काम कर सकते हैं। वो ब्रे वायट को एक मॉन्स्टर के रूप में और आगे ले जा सकते हैं, जिसको फैंस प्यार भी करेंगे और इज्जत भी देंगे। डेनियल ब्रायन ये काम पहले कई बार कर चुके हैं। उनका इतिहास शानदार रहा है।इसलिए फैंस उनकी इज्जत करते हैं। वो फिर से ये काम कर सकते हैं। इस मैच में डेनियल का बड़ा रोल रहेगा"।सर्वाइवर सीरीज में होने वाला ये मैच काफी शानदार रहेगा। इस मैच में उम्मीद की जा रही है कि द फीन्ड को फैंस बू करेंगे। और अगर ऐसा होता है तो ये फीन्ड की जीत होगी। उनका कैरेक्टर भी कुछ इसी तरह का है। डेनियल ब्रायन काफी पुराने रेसलर है। वो इस समय फीन्ड को और सफलता इस मैच के बाद दिला सकते हैं। डेनियल ने कई सुपरस्टार्स की हमेशा मदद की है। शायद इसी वजह से द फीन्ड का मुकाबला उनके साथ रखा गया है। #FridayNightSmackDown ended with a new match for the #UniversalChampionship at @WWE #SurvivorSeries 🙌@TheMarkHenry tells @tweetjhood why @WWEDanielBryan is the 🔑 to bringing out the true heel in @WWEBrayWyatt 😡 pic.twitter.com/ajqIJFZoid— SiriusXM Busted Open (@BustedOpenRadio) November 16, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं