Kevin Nash Revealed How Much Brock Lesnar Hated The Business: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) अब WWE के बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। बहुत लंंबे समय से वो रेसलिंग कर रहे हैं। उन्हें कंपनी द्वारा हमेशा पुश दिया गया। कई कारनामे वो अपने करियर में कर चुके हैं। WWE हॉल ऑफ फेमर केविन नैश ने अब खुलासा किया है कि द बीस्ट को शुरूआत में बिजनेस से कितनी नफरत थी। लैसनर ने रेसलिंग की शुरूआत 2000 के दशक में की थी। साल 2002 में उन्होंने WWE टीवी पर अपना डेब्यू किया था। शुरूआत से ही कंपनी में उन्हें तगड़ा पुश दिया। उन्होंने अपने धाकड़ प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। कई दिग्गजों के साथ उनकी राइवलरी रही। उनके साथ रिंग शेयर करना हर किसी के बस की बात नहीं थी। Kliq This के हालिया एपिसोड में केविन नैश ने खुलासा किया कि कैसे WWE में उनकी मुलाकात ब्रॉक लैसनर से हुई थी। इतना ही नहीं रोस्टर में दो महीने बाद द बीस्ट ने केविन को बताया कि उन्हें रेसलिंग से कितनी नफरत है। नैश के अनुसार,हम वर्कआउट और बाकि सब चीजें कर रहे थे। हम एरीना की तरफ जा रहे थे। अचानक उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा कि आप ये सब कब से कर रहे हैं। मैंने कहा कि मुझे नहीं पता लेकिन शायद 20 साल हो गए। इसके बाद ब्रॉक ने कहा कि मैं कुछ महीनों से यहां पर काम कर रहा हूं और मुझे इससे नफरत है। WWE SummerSlam 2023 के बाद नज़र नहीं आए ब्रॉक लैसनरSummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था। दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ और अंत में कोडी की जीत हुई। तब से अभी तक WWE टीवी पर ब्रॉक की वापसी देखने को नहीं मिली है। अब उनकी एंट्री का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।इस साल Royal Rumble में उनकी वापसी होने वाली थी लेकिन प्लान रद्द कर दिया गया था। दरअसल एक विवाद में उनका नाम आने के बाद WWE ने उनसे दूरी बना ली थी। अभी भी उन्हें हरी झंडी नहीं मिली है। हालिया एक इंटरव्यू में ट्रिपल एच ने कहा था कि WWE में द बीस्ट की वापसी उनके ऊपर निर्भर करेगी।