Kurt Angle: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) इस समय कमर में चोट के कारण WWE से ब्रेक पर चल रहे हैं। उन्हें आखिरी बार इसी साल मई में मैट रिडल (Matt Riddle) के साथ टीम बनाकर द उसोज़ के साथ टैग टीम टाइटल यूनिफिकेशन मैच में परफॉर्म करते देखा गया था।अब कर्ट एंगल ने अपने Kurt Angle Show के लेटेस्ट एपिसोड में बताया कि प्रो रेसलिंग में चोट लगना कितना दर्दनाक हो सकता है। उन्होंने द वाइपर को कमर में लगी चोट के बारे में बताते हुए कहा:"आपकी कमर बॉडी को कंट्रोल में रखती है। जब कमर दर्द करने लगे तो आपके लिए कुछ भी काम करना मुश्किल हो जाएगा। मैं उदाहरण के तौर पर रैंडी ऑर्टन की हाल ही में हुई सर्जरी को आपके सामने रखता हूं। वो कुछ भी नहीं कर पा रहे थे और आशा करता हूं कि ये सर्जरी उनके करियर को जीवंत रखेगी। मैं कहना चाहता हूं कि चोट किसी प्रो रेसलर के करियर को खत्म कर सकती हैं।"The Kurt Angle Show@TheAnglePodUp NOW! Catch all the action of #SurvivorSeries 2002! @RealKurtAngle & @paulybwell cover all the happenings as Kurt digs his teeth in tag action!Tune in at AnglePodLinks.com! 🥇83Up NOW! Catch all the action of #SurvivorSeries 2002! @RealKurtAngle & @paulybwell cover all the happenings as Kurt digs his teeth in tag action!Tune in at AnglePodLinks.com! 🥇🇺🇲 https://t.co/iLjl899HA0WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन की चोट पर उनकी पत्नी ने दिया अपडेटएक तरफ कर्ट एंगल ने रैंडी ऑर्टन की सर्जरी की पुष्टि की है, वहीं दूसरी ओर रैंडी की पत्नी, किम ऑर्टन ने इस संबंध में ज्यादा जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अस्पताल में भर्ती रैंडी के साथ फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा:"मैं अपने पार्टनर के साथ पिछले 7 साल से हूं। आप थोड़े पागल प्रतीत होते हैं, लेकिन मेरा स्वभाव भी ऐसा ही है। हम दोनों को एक-दूसरे पर भरोसा है और ऐसे ही इस दुनिया को अपनी मुट्ठी में कर सकते हैं, लेकिन अभी के लिए मैं चाहती हूं कि हम अपने बच्चों पर ध्यान दें। हमने अपने शरीर पर टैटू बनवाए हुए हैं क्योंकि यही चीज़ हमारे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। मैं, आप, हमारा परिवार और दोस्त, ये सबसे अधिक मायने रखते हैं। ऐसे ही मुझसे प्यार करते रहना और मेरी तरफ से आपको सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई।" View this post on Instagram Instagram Postफिलहाल कुछ कह पाना मुश्किल है कि रैंडी ऑर्टन WWE टीवी पर कब तक वापसी कर पाएंगे, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल उनकी वापसी संभव नहीं है। देखना दिलचस्प होगा कि वो रिटर्न के बाद मैट रिडल को रिजॉइन करते हैं या किसी अन्य स्टोरीलाइन में शामिल होंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।