WWE हॉल ऑफ फेमर को बड़े मामले में हुई 25 साल की जेल, फैंस के लिए बहुत बड़ा झटका?

Pankaj
WWE दिग्गज को लेकर आई बड़ी खबर
WWE दिग्गज को लेकर आई बड़ी खबर

Tammy Lynn Sytch: एक WWE हॉल ऑफ फेमर को कई DUI और हत्या के आरोपों में कोई प्रतिस्पर्धा ना करने की दलील देने के बाद अधिकतम 25 साल की जेल का सामना करना पड़ सकता है। यह बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर को सुनकर फैंस को भी झटका लग सकता है।

Ad

WWE हॉल ऑफ फेमर टैमी लिन सिच मई 2022 में फ्लोरिडा में एक कार दुर्घटना में शामिल थीं, जिसमें जूलियन लासेटर नाम के 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। उन्हें दो महीने बाद गिरफ्तार कर लिया गया था, जब एक टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट से पता चला कि दुर्घटना के दौरान उनके खून में एल्कोहल का स्तर कानूनी सीमा से 3.5 गुना अधिक था।

इस महीने की शुरुआत में PW Insider की एक रिपोर्ट के अनुसार सिच पर DUI हत्या के एक मामले, निलंबित या निरस्त ड्राइवर के लाइसेंस के साथ वाहन चलाते समय मौत का कारण बनने का एक मामला, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले DUI के तीन मामले और चार मामलों का आरोप लगाया गया था।

TMZ Sports के अनुसार, WWE दिग्गज ने बुधवार को अपने निर्धारित ट्रायल से कुछ ही दिन पहले प्रतियोगिता में भाग ना लेने का अनुरोध करने से पहले शुरू में खुद को दोषी नहीं ठहराया। उनकी सजा की कोई तारीख नहीं है, लेकिन उन्हें अधिकतम 25 साल की जेल का सामना करना पड़ सकता है।

youtube-cover
Ad

सिच मई 2022 में अपनी गिरफ्तारी के बाद से जेल में हैं। उन्होंने एक न्यायाधीश के समक्ष 225,500 डॉलर का बांड भरा, जिसे कुछ दिनों बाद रद्द कर दिया गया था।

WWE हॉल ऑफ फेमर टैमी लिन सिच के ऊपर पहले भी लगे थे आरोप

वैसे पहली बार नहीं हुआ है जब सिच को लेकर इस तरह का मामला सामने आया। इससे पहले भी कई बार उनके ऊपर आरोप लग चुके हैं। वो कई बार कानून तोड़ चुकी हैं। वो कई बार लीगल इश्यू से डील कर चुकी हैं और उस वक्त भी उनपर कई चार्ज लगाए गए थे। पिछले साल जनवरी में उन्हें अवैध रूप से हथियार रखने की वजह से अरेस्ट किया गया था। साल 2015 में हुए एक ट्रैफिक एक्सीडेंट के दौरान भी उन्हें दोषी पाया गया था। आपको बता दें सिच को साल 2011 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications