WWE दिग्गज द ग्रेट खली (The Great Khali) ने हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए पोस्ट शेयर करते हुए एक बड़ा ऐलान कर दिया है। बता दें, द ग्रेट खली ने एक नई मूवी की शूटिंग शुरू कर दी है। यह एक पंजाबी मूवी है और खली इस मूवी में पंजाबी एक्टर नव बाजवा के साथ काम करने वाले हैं। बता दें, द ग्रेट खली की यह पहली पंजाबी मूवी होने वाली है और इस मूवी में काम करने का ऐलान करते हुए खली ने सेट से नव बाजवा के साथ फोटो भी शेयर की है। View this post on Instagram Instagram Postनव बाजवा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से द ग्रेट खली के साथ एक तस्वीर डालते हुए बताया कि खली उनके साथ "RADUAA Returns" मूवी में काम करने वाले हैं। नव बाजवा ने यह बात भी कंफर्म की है कि मूवी में उनके और द ग्रेट खली के बीच वन-ऑन-वन फाइट देखने को मिलने वाली है। देखा जाए तो खली के फैंस के लिए यह काफी अच्छी खबर है और इस मूवी के जरिए फैंस को खली काफी लंबे समय बाद एक्शन में दिखाई देंगे।WWE हॉल ऑफ फेमर द ग्रेट खली अपने करियर के दौरान कई फिल्मों में काम कर चुके हैं View this post on Instagram Instagram Postद ग्रेट खली WWE में काम करके दुनिया भर में काफी लोकप्रिय हो गए थे और इस वजह से उन्हें बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला था। यही नहीं, द ग्रेट खली रिएलटी शो का भी हिस्सा रह चुके हैं। द ग्रेट खली की बात करे तो वो गेट स्मार्ट, मैकग्रबर, द लॉन्गेस्ट यार्ड जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं।इसके अलावा द ग्रेट खली ने रामा द सेवियर, कुश्ती जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। वहीं, वर्तमान समय में खली ने पंजाबी फिल्म में भी डेब्यू कर लिया है और यह देखना रोचक होगा कि उनकी यह पहली पंजाबी फिल्म कितना सफल साबित होती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।