WWE ने थंडरडोम से अपना आखिरी बड़ा शो हैल इन ए सैल (Hell In A Cell) प्रसारित किया और फैंस को इस शो में काफी एंटरटेनमेंट देखने को मिला। एक तरफ जहाँ चैंपियंस ने टाइटल रिटेन किए तो वहीं कुछ मैचों ने फैंस को एक्शन और परिणाम के मामले में रोमांचित कर दिया जबकि कुछ के मामले में एकदम उलटा ही हुआ।ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें भारतीय खाना बेहद पसंद हैरिया रिप्ली बनाम शार्लेट फ्लेयर हो या फिर बॉबी लैश्ले बनाम ड्रू मैकइंटायर, हर मैच का अपना प्रभाव था और कहीं कुछ सही था तो कहीं कुछ नहीं था। Raw के मैचों में एक अलग ही प्रकार की कमी देखने को मिली और उसके पीछे क्या कारण हैं ये तो हम नहीं बता सकते लेकिन आइए आपको बताते हैं उन कारणों के बारे जिनकी वजह से SmackDown ने बेहतर परफॉर्म किया।#3 WWE SmackDown के मैचों में थी क्लियर फिनिश.@BiancaBelairWWE showed @itsBayleyWWE why she's the reigning #SmackDown Women's Champion at WWE #HIAC.https://t.co/zXnfTWBpdq pic.twitter.com/q49YVZwAYU— WWE (@WWE) June 21, 2021SmackDown की तरफ से हुए हर मैच में एक्शन तो अच्छा था ही लेकिन साथ ही उसके परिणाम भी स्पष्ट कारणों से प्राप्त हुए। ऐसा नहीं था कि किसी भी मैच में आपको एक पल के लिए भी लगा हो जैसे रेसलर्स अपने स्तर का प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। ये बात बेहद खास है जिसने शो में इस ब्रैंड को अच्छा दिखाया।ये भी पढ़ें: WWE Hell In A Cell 2021 में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों और नतीजों पर एक नजरबियांका ब्लेयर बनाम बेली वाले मैच ने शो की शुरुआत में ही फैंस को अपने साथ जोड़ लिया और फिर उसके बाद SmackDown से हुए हर मैच ने फिर चाहे तो सैथ रॉलिंस बनाम सिजेरो हो या फिर केविन ओवेंस बनाम सैमी जेन, इन सबने फैंस को एक्साइटमेंट प्रदान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।ये भी पढ़ें: 3 कारणों से WWE में द न्यू डे को हर्ट बिजनेस ग्रुप को जॉइन कर लेना चाहिए और 2 ऐसा क्यों नहीं होना चाहिए____ vs. _____ was the best match at #HIAC.👇 pic.twitter.com/DggNSUb0FY— WWE (@WWE) June 21, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!