WWE में आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: जानिए किन दिग्गजों ने जीता है यह ऐतिहासिक मुकाबला

all andre the giant winners in wwe history
WWE इतिहास में आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स

WWE: WWE समय-समय पर बड़े इवेंट्स और खास तरह के मैचों की शुरुआत करती रही है, जिनमें से कंपनी के कुछ फैसले आगे चलकर आइकॉनिक साबित हुए। इसी तरह साल 2014 में हुए रेसलमेनिया (WrestleMania 30) में आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल की शुरुआत की गई थी।

Ad

इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार को महान रेसलर आंद्रे द जायंट की ट्रॉफी से सम्मानित किया जाता है। अधिकांश मौकों पर WrestleMania में इस मैच को करवाया गया है, लेकिन पिछले कुछ सालों से इसे मेनिया से पूर्व आखिरी SmackDown में करवाया जा रहा है। खैर इस आर्टिकल में हम आज तक हुए सभी आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच और उनके विजेताओं के बारे में आपको बताएंगे।

WWE में हुए सभी आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैचों के विजेता:

-WrestleMania 30 में हुए 31-मैन मैच के अंत में सिजेरो ने बिग शो को एलिमिनेट करते हुए सबसे पहला आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल विजेता बनने का सम्मान प्राप्त किया था।

-WrestleMania 31 में 30 सुपरस्टार्स ने इस मैच में भाग लिया, जहां बिग शो ने डेमियन सैंडो को एलिमिनेट कर जीत प्राप्त की थी।

youtube-cover
Ad

-WrestleMania 32 में तीसरी बार आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल हुआ, जिसमें बैरन कॉर्बिन ने अंत में दिग्गज रेसलर केन को बाहर का रास्ता दिखाकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

-WrestleMania 33 में हुए बैटल रॉयल में 33 सुपरस्टार्स ने अपनी दावेदारी पेश की, लेकिन अंत में मोजो रॉले ने जिंदर महल को एलिमिनेट करते हुए जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी।

-WrestleMania 34 में मैट हार्डी ने इस मैच के पूर्व विजेता रहे बैरन कॉर्बिन को एलिमिनेट करते हुए ट्रॉफी जीती थी।

-WrestleMania 35 में हुए आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अमेरिकी स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर, कॉलिन जोस्ट को हराकर जीत प्राप्त की थी।

youtube-cover
Ad

-2021 में WrestleMania 37 से पूर्व आखिरी SmackDown में आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल हुआ, जिसमें जे उसो ने शिंस्के नाकामुरा को एलिमिनेट करने के बाद जीत हासिल की थी।

-2022 में WrestleMania 38 से ठीक पहले SmackDown में इस मैच को करवाया गया, जहां मैडकैप मॉस ने फिन बैलर को रिंग से बाहर का रास्ता दिखाकर धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की थी।

-2023 में WrestleMania 39 से पूर्व आखिरी SmackDown में ये मैच हुआ, जिसमें बॉबी लैश्ले ने ब्रॉन्सन रीड को पटखनी देते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications