WWE में आज ही के दिन Roman Reigns को मिला था दिल दहला देने वाला धोखा, Shield के अचानक टूटने से फैंस के नीचे से खिसकी थी जमीन

WWE
WWE में आज ही के दिन Roman Reigns को मिला था धोखा

Roman Reigns: WWE में आज ही के दिन 9 साल पहले ऐसा कुछ हुआ था जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी। 2 जून 2014 को रॉ (WWE Raw) के एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) और डीन एंब्रोज़ (Dean Ambrose) को दिल दहला देने वाला धोखा मिला। शील्ड (Shield) ग्रुप के तीसरे मेंबर सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने अपने ही साथियों को धोखा देते हुए इस ग्रुप को तोड़ दिया था।

Ad

WWE Payback 2014 में द शील्ड ने नो होल्ड्स बार्ड एलिमिनेशन टैग टीम मुकाबले में द एवोल्यूशन (ट्रिपल एच, बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन) को हराया था। इस जीत के साथ पूरे रोस्टर पर इस खतरनाक ग्रुप का डॉमिनेशन देखने को मिला था, लेकिन इस ऐतिहासिक जीत के 24 घंटों के अंदर ही तीनों स्टार्स की जिंदगी पूरी तरह बदल गई।

आपको बता दें कि Payback के बाद हुए WWE Raw के पहले एपिसोड में ट्रिपल एच ने कहा कि वो कभी नहीं हारते हैं और हमेशा उनकी ही जीत होती है। उन्होंने प्लान बनाया हुआ है और शील्ड का खत्म होना तय है। हालांकि बतिस्ता को शील्ड से लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं थी और उन्हें सिर्फ चैंपियनशिप के लिए मैच चाहिए। इस बीच ट्रिपल एच ने साफ किया कि जबतक शील्ड का अंत नहीं हो जाता तबतक किसी को कुछ नहीं मिलेगा। द एनिमल इस बात सहमत नहीं थे और वो क्विट करके चले गए।

youtube-cover
Ad

शो के मेन इवेंट में द शील्ड ने प्रोमो दिया और द एवोल्यूशन के खिलाफ मिली जीत के बारे में बात की। इस बीच उन्होंने अपने ग्रुप की तारीफ करते हुए खुद को एक दूसरे का भाई बताया। द एवोल्यूशन ने एंट्री की और हंटर के हाथ में स्लेजहैमर था। सैथ रॉलिंस भी रिंग में चेयर्स लेकर आ गए। ट्रिपल एच ने कहा कि WWE Payback में उनका प्लान ए था और Raw में उनका प्लान बी देखने को मिलेगा। सैथ रॉलिंस ने हज़ारों फैंस के सामने अपने ही भाइयों पर अटैक कर दिया।

WWE Raw में Seth Rollins ने Roman Reigns और Dean Ambrose को दिया था धोखा

ट्रिपल एच के प्लान बी कहते हुए सैथ रॉलिंस ने हील टर्न लेते हुए सबसे पहले रोमन रेंस के ऊपर पीछे से स्टील चेयर से अटैक कर दिया। यह देखकर किसी को भी यकीन नहीं हुआ और डीन एंब्रोज़ भी पूरी तरह हक्के-बक्के रह गए थे। एंब्रोज़ कुछ करते उससे पहले ही रॉलिंस ने उनके ऊपर भी मिडसेक्शन पर चेयर से हिट कर दिया।

रॉलिंस ने बुरी तरह स्टील चेयर से Roman Reigns और डीन एंंब्रोज़ को मारना शुरू कर दिया। रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच इस एक्शन का लुत्फ उठा रहे थे। रेंस-एंब्रोज़ के अलावा क्राउड के नीचे से भी जमीन खिसक गई यह सब देखकर। फैंस ने बुरी तरह बू करना शुरू कर दिया और रॉलिंस के लिए 'You Sold Out' चैंट लगाने शुरू कर दिए। रॉलिंस ने अंत में एंंब्रोज़ पर स्टील चेयर के ऊपर ही स्टॉम्प लगाया।

इसके बाद वो रिंग के बाहर गए और उन्होंने स्टील चेयर को रैंडी ऑर्टन को दे दिया। द वाइपर रिंग के अंदर गए और उन्होंने चेयर से रेंस पर अटैक करना शुरू कर दिया। ऑर्टन ने इसके बाद रेंस की वेस्ट फाड़ दी और इस बीच रेंस को RKO देते हुए उनकी हालत और भी ज्यादा खराब कर दी। रेंस-एंब्रोज़ इस स्थिति में नहीं थे कि वो फाइटबैक कर पाते और वो पूरी तरह लाचार दिखाई दिए। ट्रिपल एच, सैथ रॉलिंस और रैंडी ऑर्टन ने साथ में पोज़ दिया।

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications