Money in the Bank: WWE में मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैचों का आयोजन काफी सालों से देखने को मिल रहा है। इस मैच में ब्रीफकेस जीतने वाले रेसलर्स के पास कभी भी चैंपियनशिप मैच पाने का मौका रहता है। पिछले कुछ सालों से विमेंस रेसलर्स के Money in the Bank लैडर मैच देखने को मिल रहे हैं।wrestling opinions@BlissfulFlair22Charlotte competed in the inaugural Women’s Money In The Bank Match In June 18, 2017, which was won by Carmella due to Ellsworth interfering41Charlotte competed in the inaugural Women’s Money In The Bank Match In June 18, 2017, which was won by Carmella due to Ellsworth interfering https://t.co/1JMeCNXU5ZWWE इतिहास का सबसे पहला विमेंस Money in the Bank लैडर मुकाबला 2017 में आया था। बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर, टमीना, कार्मेला और नटालिया इस ऐतिहासिक मैच का हिस्सा बनी थीं। सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर इस मैच को खास बनाया। यह मैच लगभग 15 मिनट तक चला और कई अच्छे मूव्स देखने को मिले।इस ऐतिहासिक मुकाबले के अंत में बैकी लिंच ने ब्रीफकेस निकालने की कोशिश की। इसी बीच कार्मेला के साथी जेम्स एल्सवर्थ ने आकर लैडर को गिराया। बैकी धराशाई हो गईं और फिर एल्सवर्थ ने खुद चढ़कर ब्रीफकेस निकाला और इसे कार्मेला को दे दिया। इसी के साथ उनकी जीत हो गई।तीन रेफरी रिंगसाइड पर मौजूद थे और दो इस तरह के अंत से खुश नहीं थे। उनके अनुसार कार्मेला विजेता नहीं थीं। इसी वजह से डेनियल ब्रायन ने आकर बताया था कि SmackDown के एपिसोड में विवादित अंत को लेकर जवाब सामने आएगा। इतिहास के पहले विमेंस Money in the Bank लैडर मैच का इस तरह से अंत होना सभी के लिए शॉकिंग था। मैच का अंत काफी विवादों में रहा था। WWE में विमेंस Money in the Bank ब्रीफकेस के लिए फिर हुआ था लैडर मैचSmackDown के अगले एपिसोड में डेनियल ब्रायन ने कार्मेला से ब्रीफकेस वापस ले लिया। इसके एक हफ्ते बाद Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट के लिए रीमैच हुआ। इस मैच से पहले एल्सवर्थ को एरीना से बैन कर दिया। इसके बावजूद जब रीमैच हुआ और तब जेम्स मैच में इंटरफेयर करने आ गए।इस बार बैकी लिंच ने उन्हें धराशाई कर दिया। अंतिम समय में कार्मेला ने बैकी लिंच पर हमला किया और ब्रीफकेस निकालकर फिर से Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को अपने नाम किया। ब्रायन ने आखिर एल्सवर्थ को 30 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया। कार्मेला ने इस ब्रीफकेस को काफी समय तक अपने पास रखा।उन्होंने 10 अप्रैल 2018 को SmackDown के एपिसोड में इसे कैश-इन करके विमेंस चैंपियनशिप जीती थी। उनका यह टाइटल रन काफी ज्यादा शानदार रहा था और कुछ दिनों बाद वो चैंपियनशिप हार गई थीं। 2017 के बाद से हर साल विमेंस Money in the Bank लैडर मैचों का आयोजन किया जा रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।