Bron Breakker Wants Roman Reigns Match: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) से कई रेसलर्स मुकाबला करना चाहते हैं। असली ट्राइबल चीफ रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में एक ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा हैं, जहां उनके सामने सीएम पंक और सैथ रॉलिंस होने वाले हैं। इस मुकाबले से पहले एक मौजूदा चैंपियन ने रोमन के साथ काम करने की इच्छा जताई है। यहां कमाल की बात यह है कि यह दोनों 2025 के Royal Rumble मैच के दौरान आमने-सामने आए थे। इसी बीच उन्होंने धमाकेदार एक्शन दिखाकर फैंस को फ्यूचर मैच का ट्रेलर दे दिया था था।
ब्रॉन ब्रेकर मौजूदा WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। उन्होंने हाल में SHAK Wrestling के साथ बातचीत की। इसके दौरान उन्होंने कहा कि वह रोमन रेंस के साथ काम करना चाहते हैं। उनका मानना था कि यह उनके करियर के लिए बेहद फायदेमंद होगा। ब्रॉन ने रोमन से सीखने की बात कही। ब्रॉन ने इस दौरान रोमन की जमकर तारीफ की और उनसे जुड़ी काफी अच्छी बातें करते हुए कहा,
"मैं एक दिन रोमन रेंस के साथ काम करना चाहता हूं। हम सबने इस साल Royal Rumble में उनके और मेरे बीच में कुछ पल देखे थे। यह ऐसी चीज है, जिसकी मैं उम्मीद करता हूं कि एक दिन मैं उनके सामने एक किनारे पर खड़ा हूं और हमें काम करने का मौका मिले। वह सबसे बड़े हैं और वह मेरे लिए तथा मेरे करियर के लिए बड़ा पल होगा। एक सुपरस्टार के रूप में उनसे किसी भी रूप में सीखना मेरी बेहतरी के लिए बहुत सही होगा। वह हर हाल में ऐसे हैं, जिनके साथ में मैं जरूर काम करना चाहता हूं।"
आप उनकी बातचीत का वीडियो यहां देख सकते हैं:
WWE SmackDown में रोमन रेंस को धोखा मिला था
सीएम पंक ने हालिया WWE SmackDown एपिसोड में रोमन रेंस के सामने बताया कि उनके फेवर की मांग क्या है। पंक ने कहा कि जब वह WWE WrestleMania 41 में मेन इवेंट मैच के दौरान रिंग में आएंगे, तो उस समय पॉल हेमन उनके साथ होने चाहिए। रोमन ने पॉल को मना किया, लेकिन हेमन ने एकमात्र ट्राइबल चीफ की बात मानने से मना कर दिया। कुछ पल बाद ही पंक ने रोमन पर हमला कर दिया था। देखना होगा कि आने वाले हफ्तों में यह स्टोरी किस तरह से आगे बढ़ती है।