Roman Reigns: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी WWE में मौजूदा समय में दो ऐसे चैंपियंस हैं जिन्होंने अपने ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन से अपना अलग ही नाम बना लिया है। मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को वर्ल्ड चैंपियन बने हुए 1170 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं। वहीं गुंथर (Gunther) आईसी चैंपियन के रूप में 522 दिन के आंकड़े को पीछे छोड़ चुके हैं। हालांकि अभी तक दोनों स्टार्स का आमना सामना कभी नहीं हुआ है।गुंथर ने पिछले साल SmackDown में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। लगभग दो महीने बाद ही वो रिकोशे को हराकर नए आईसी चैंपियन बन गए थे। इसके बाद से उन्होंने कुछ वर्ल्ड चैंपियंस सहित कई स्टार्स को को मात देकर अपने टाइटल को हमेशा रिटेन किया है। अब वो कंपनी के इतिहास के सबसे लंबे समय तक बने रहने वाले आईसी चैंपियन हैं।WWE यूनिवर्स के बीच गुंथर और रोमन रेंस के बीच स्टोरीलाइन को लेकर चर्चा हो रही हैं। कई लोगों का मानना है कि गुंथर Royal Rumble 2024 जीतकर ट्राइबल चीफ को WrestleMania 40 में चुनौती दे सकते हैं। स्टीव फॉल के साथ बातचीत के दौरान रिंग जनरल ने रोमन रेंस के साथ भविष्य में स्टोरीलाइन की संभावना के बारे में बात की है। उन्होंने कहा,"जी! ऐसे सवाल में रोमन रेंस या ब्रॉक लैसनर ही होते हैं। जब समय आएगा हमें पता चल जाएगा। यह ऐसा नहीं कि अब मैं जिस ओर जा रहा हूं मुझे यह अभी करना ही होगा या अभी ही ऐसा कुछ होने वाला है। मैं अभी जो कर रहा हूं, उस पर मेरा पूरा ध्यान है। मेरे हिसाब से आगे चलकर यह बहुत ही बढ़िया मैच होगा। मुझे यही लगता है क्योंकि रोमन के लिए यूनिवर्सल टाइटल और मेरे लिए आईसी चैंपियनशिप के मायने एक ही हैं। हम दोनों के रोल और पोजिशन बिल्कुल एक जैसी है। वो अपनी चीजें कर रहे हैं और मैं मेरी। आगे चलकर कुछ मजेदार हो सकता है।"WWE Survivor Series 2023 में होगा आईसी चैंपियनशिप मैचWWE Survivor Series 2023 में मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर अपने टाइटल को द मिज़ के खिलाफ डिफेंड करेंगे। अब देखना होगा कि ए-लिस्टर, इम्पीरियम लीडर को मात देकर चैंपियन बन पाएंगे या नहींं। हाल ही में गुंथर ने हुंकार भरते हुए खुद को सबसे ग्रेटेस्ट आईसी चैंपियन भी बताया था। View this post on Instagram Instagram Postइसके अलावा यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE आखिर कब रोमन रेंस और गुंथर को एक स्टोरीलाइन में बुक करता है। यह ऐतिहासिक मैच जब भी होगा विश्वभर के फैंस की नज़र इसी मुकाबले पर होगी।