SmackDown: WWE आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) को स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। मिस्टीरियो ने ये टाइटल शॉट कुछ हफ्तों पहले फैटल-4-वे मैच को जीतकर हासिल किया था।गुंथर और मिस्टीरियो के बॉडी साइज़ में अंतर के बावजूद ये मैच बहुत धमाकेदार साबित हुआ। इससे मिस्टीरियो ने दिखाया कि उनकी गिनती सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में क्यों की जाती है। मौजूदा आईसी चैंपियन हर बार की तरह अपना खतरनाक रूप अपना कर जबरदस्त तरीके से दिग्गज रेसलर पर मूव्स लगा रहे थे और देखने पर साफ पता चल रहा था कि मिस्टीरियो ताकत के मामले में कमजोर पड़ रहे हैं।WWE@WWE.@Gunther_AUT just threw @reymysterio off him like it was nothing #SmackDown698159.@Gunther_AUT just threw @reymysterio off him like it was nothing 😳#SmackDown https://t.co/rLcPHN4SgHइस सबके बावजूद मिस्टीरियो ने शानदार मूव्स लगाते हुए इस मैच को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई। एक समय पर मिस्टीरियो अपना फिनिशर लगाकर मैच को खत्म करने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन द रिंग जनरल ने उससे बचते हुए अपने विरोधी को खतरनाक तरीके से पावरबॉम्ब लगाया।मिस्टीरियो एक बार फिर 619 लगाने वाले थे, लेकिन इस बार गुंथर ने बिग बूट लगाकर उनके फिनिशर को काउंटर किया और अंत में पिन के जरिए जीत दर्ज की। गुंथर की ये जीत दर्शा रही है कि वो धीरे-धीरे WWE इतिहास के सबसे महान आईसी चैंपियन बनने की ओर अग्रसर हैं।WWE मेन रोस्टर पर सिंगल्स मैचों में अभी तक अपराजित हैं गुंथर𝚂𝚎𝚊𝚗 𝙲𝚘𝚢𝚕𝚎@seanpcoyle25I REALLY hope we get a long winning streak for Gunther on #SmackDown and an unstoppable run. #WWE1I REALLY hope we get a long winning streak for Gunther on #SmackDown and an unstoppable run. #WWEगुंथर ने इसी साल WrestleMania 38 के बाद अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। वो कुछ समय बाद जून 2022 के एक SmackDown एपिसोड में रिकोशे को हराकर नए WWE आईसी चैंपियन बने। उन्हें चैंपियन बनने से पहले लगातार मैचों में बुक किया जा रहा था और ये सिलसिला अभी भी यूं ही आगे बढ़ रहा है।वो अभी तक रिकोशे, रे मिस्टीरियो, शिंस्के नाकामुरा और शेमस के खिलाफ अपने आईसी टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुके हैं। आपको बता दें कि चैंपियन बनने के बाद गुंथर ने कहा था कि वो आईसी चैंपियनशिप बेल्ट की लिगेसी को पुनर्जीवित करना चाहते हैं और इस शानदार विनिंग स्ट्रीक को कायम कर उन्होंने अपनी बात को सच साबित करके दिखाया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।