WWE Survivor Series में Roman Reigns को किस तरह से मिल सकता है दिग्गज का साथ? आया बड़ा बयान

WWE दिग्गज रोमन रेंस क्या माफी मांगेंगे (Photos: WWE.com)
WWE दिग्गज रोमन रेंस क्या माफी मांगेंगे (Photos: WWE.com)

Seth Rollin Can Join Roman Reigns This Way: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) 30 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाले सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2024) में WarGames मैच का हिस्सा होंगे। इससे पहले उनकी टीम में एक मेंबर कम है। अब एक WWE दिग्गज ने बताया है कि कैसे Survivor Series 2024 में यह कमी पूरी की जा सकती है। उन्होंने इसके लिए दो शर्तें सुझाई हैं लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या उनकी बातों को माना जाएगा।

Ad

Raw के हालिया एपिसोड में जे उसो, जिमी उसो और सैमी ज़ेन ने सैथ रॉलिंस को साथ आने का न्योता दिया था, जिसको द विजनरी ने ठुकरा दिया था। उन्होंने रोमन रेंस को अत्याचारी कहा था। अब दिग्गज बुली रे ने Busted Open पॉडकास्ट में बताया है कि कैसे रोमन रेंस अपने टीम में मेंबर की कमी को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने जो बात कही है वह थोड़ा हैरान करने वाली है, क्योंकि उनका कहना है कि रॉलिंस के पास सब लोग गए हैं लेकिन रोमन रेंस नहीं गए हैं। उन्होंने कहा,

"मेरे दिमाग में कुछ बात एकदम से आई है और वह है कि रोमन रेंस खुद ही अप्रोच करें। अब तक सबने सैथ रॉलिंस के पास जाकर रोमन रेंस को लेकर बात की है सिवाय किसके? [डेव लग्रेगा ने कहा 'रोमन ने सैथ को अप्रोच नहीं किया है।'] क्या हो अगर हमें वह मिल जाए? अब मैं उत्साहित हूं।"

आप वह पूरा एपिसोड यहां देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज बुली रे ने बताया कि हम सब अभी भी रोमन रेंस द्वारा किससे माफी की उम्मीद कर रहे हैं?

रोमन रेंस से Crown Jewel के बाद वाले WWE SmackDown में सैमी ज़ेन ने कहा था कि असली ट्राइबल चीफ को जे उसो से माफी मांगनी चाहिए। अब इसी बात को बुली रे ने Busted Open पॉडकास्ट में एक अलग अंदाज में कहते हुए सुझाव दिया है कि रोमन रेंस से इस माफी की उम्मीद हम सब किन लोगों के प्रति देखना चाहते हैं। उनका कहना था कि क्या हो अगर उन सबसे पहले रोमन रेंस अपने पूर्व शील्ड मेंबर सैथ रॉलिंस से माफी मांग लें। उन्होंने कहा,

"हम सब रोमन रेंस से इस माफी की उम्मीद कर रहे हैं, नहीं? द उसोज़, जिमी उसो या जे उसो, पर क्या हो अगर हम यह माफी रोमन रेंस की तरफ से सैथ रॉलिंस के प्रति सुन लें।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications