WWE Legend Hopes Jey Uso Wins: WWE WrestleMania 41 में गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मैच का इंतजार सभी बेसब्री से कर रहे हैं। मुकाबले में बवाल मचने की पूरी उम्मीद है। दोनों की राइवलरी में अभी तक रिंग जनरल भारी पड़े हैं। उन्होंने जे का भाई जिमी उसो की भी हालत खराब कर दी है। खैर मुकाबले से पहले दिग्गज बुकर टी (Booker T) ने अब चैंपियन पर निशाना साधा है।
दरअसल बुकर टी A&E show LFG: Legends & Future Greats में मेंटर के तौर पर दिखाई देते हैं। 30 मार्च के एपिसोड में गुंथर ने टीम बुकर के सदस्य जैस्पर ट्राय की काफी आलोचना की थी। गुंथर ने मैच क बाद ट्राय को एक अंक भी नहीं देने का रास्ता चुना। Hall of Fame radio शो में दिग्गज ने कहा कि वह चाहते है WrestleMania 41 में जे उसो चैंपियन बनें। बुकर टी के अनुसार,
मैं गुंथर की बिल्कुल परवाह नहीं करता हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि WrestleMania 41 में जे उसो उन्हें हरा देंगे। मेरी इच्छा है कि जे वहां जाकर अपना का पूरा करें। मुझे उम्मीद है कि ये यीट चैंपियनशिप युग की शुरुआत होगी।
क्या WWE WrestleMania 41 में जे उसो बन पाएंगे चैंपियन?
जे उसो ने WWE में कभी भी वर्ल्ड टाइटल नहीं जीता है। पिछले साल उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। जे और गुंथर के बीच पहले भी मुकाबला हो चुका है। वहां पर जे को सफलता नहीं मिली। जे को कंपनी द्वारा पुश दिया जा रहा है। उन्होंने इस साल का मेंस रॉयल रंबल मैच जीता। इसके बाद उन्होंने अपने मेनिया प्रतिद्वंदी के रूप में जे को चुना। कुछ हफ्ते पहले गुंथर का जिमी उसो के साथ मैच था। चैंपियन ने जीत हासिल की। हालांकि, इसके बाद उन्होंने जिमी को खून से लथपथ कर दिया था। जे उन्हें नहीं बचा पाए क्योंकि गुंथर ने उन्हें रोप पर हथकड़ी से बांध दिया था। बाद में जे ने बताया कि जिमी हॉस्पिटल में हैं और उन्हें 15 टांके लगे हैं। जे ने कहा कि वो मेनिया में गुंथर को हराकर अपने भाई का बदला लेंगे।