"Roman Reigns के साथ जुड़ सकते हैं"- Brock Lesnar की वापसी की संभावना पर WWE दिग्गज का बयान

Ujjaval
WWE में ब्रॉक लैसनर की वापसी पर दिग्गज का बयान (Photo: WWE.com)
WWE में ब्रॉक लैसनर की वापसी पर दिग्गज का बयान (Photo: WWE.com)

Legend on Brock Lesnar Helping Roman Reigns: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) काफी समय से एक्शन से दूर हैं। कुछ विवादों में नाम आने के बाद द बीस्ट की अब तक वापसी नहीं हुई है। फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे हैं और अब वापस देखना चाहते हैं। ब्रॉक को लेकर चर्चा कभी बंद नहीं होती है और अब एक Hall of Famer ने उन्हें लेकर अपनी राय रखी है।

Ad

अपने Hall of Fame पॉडकास्ट पर बुकर टी ने ब्रॉक लैसनर को लेकर बड़ा बयान दिया। एक फैन ने बुकर से कहा कि द बीस्ट वापस आकर कोडी रोड्स और गुंथर के WWE Crown Jewel में होने वाले मैच में दखल दे सकते हैं। बुकर टी ने कहा कि उन्हें इस बारे में नहीं पता लेकिन ब्रॉक का टीवी पर वापस आना बड़ी बात होगी। उन्होंने लैसनर ने रोमन रेंस के साथ जुड़ने की संभावना पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा,

"मुझे नहीं पता कि यह (मैच में दखल) होगा या नहीं। हालांकि, ब्रॉक लैसनर का टीवी पर नज़र आना ही पूरी तरह से गेम बदल देगा। कई सारे लोगों ने और मैंने सोचा था कि ब्रॉक शायद हालिया ब्रेक के बाद कभी नज़र नहीं आएंगे क्योंकि उन्हें दूर हुए काफी समय हो गया है और उनके बारे में उतनी बात नहीं हुई है। उनका नाम लिया गया है और मुझे लगता है कि शायद चीजें प्लान में होंगी। अभी ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन चल रही है और वो रोमन रेंस के साथ जुड़ सकते हैं। वहां पर भी काफी सारी चीजें की जा सकती हैं। मैं ब्रॉक लैसनर को वापस आते ही देखना पसंद करूंगा।"
youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर का आखिरी मैच कब आया था?

ब्रॉक लैसनर ने WWE में अपना आखिरी मैच SummerSlam 2023 में लड़ा था। इस शो में उन्होंने कोडी रोड्स का सामना किया था। यह मैच जबरदस्त रहा और काफी बवाल मचा। अंत में कोडी ने बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद फैंस को नहीं थी। दरअसल, ब्रॉक ने कोडी का हाथ ऊपर करके उनके प्रति सम्मान दिखाया। इसके बाद से ब्रॉक नज़र नहीं आए हैं और उम्मीद है कि द बीस्ट आने वाले समय में अपने रिटर्न द्वारा सभी को चौंका देंगे।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications