WWE में Brock Lesnar की वापसी को लेकर अहम अपडेट, दिग्गज ने अपनी रिपोर्ट में किया बड़ा खुलासा

पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर
पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2024 है। इस इवेंट में कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इन सुपरस्टार्स की लिस्ट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का नाम भी शामिल है। अब दिग्गज डेव मैल्टज़र (Dave Meltzer) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में लैसनर की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

Ad
youtube-cover
Ad

बीस्ट इंकार्नेट आखिरी बार WWE रिंग में SummerSlam 2023 में नज़र आए थे। इस मेगा इवेंट में उन्हें कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ सिंगल्स मैच में हार का सामना करना पड़ा था। तभी से फैंस ब्रॉक लैसनर की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। डेव मैल्टज़र ने हाल ही में नया अपडेट देते हुए कहा कि लैसनर की जल्द ही वापसी देखने को मिल सकती है। इस रिपोर्ट में बताया गया,

"ब्रॉक लैसनर जल्द ही WWE टेलीविजन पर वापसी कर सकते हैं।"

Cody Rhodes ने WWE SummerSlam 2023 में Brock Lesnar के खिलाफ मैच के बाद हुई घटना को लेकर दिया बड़ा बयान

Ad

WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स के खिलाफ मैच हारने के बाद उनसे हाथ मिलाते हुए सभी को हैरान कर दिया था। फैंस को भी यह चीज़ काफी पसंद आई थी और वो लैसनर को जबरदस्त तरीके से चीयर करते हुए दिखाई दिए थे। रोड्स ने इस चीज़ को लेकर Sports Illustrated के जस्टिन बैरासो से बात की थी। इस दौरान कोडी ने खुलासा किया कि उन्हें नहीं पता था कि बीस्ट इंकार्नेट उनसे हाथ मिलाने वाले थे। अमेरिकन नाइटमेयर ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा,

"जब ब्रॉक लैसनर ने अपने ग्लव्स उतारने शुरू किए थे तो मुझे ऐसा लगा था कि वो फाइट करने के मूड में हैं। इसके बाद हमारा आमना-सामना हुआ और ऐसा लगा कि जल्द ही ब्रॉल की शुरूआत होने वाली है। यही कारण है कि मुझे नहीं लगा था कि वो मुझसे हाथ मिलाने वाले हैं। जब मैंने उन्हें मुझसे हाथ मिलाते हुए देखा तो मुझे यह देखकर काफी अच्छा लगा। वो अक्सर ऐसा नहीं करते हैं। इस रन ने मुझे सरप्राइज कर दिया है। विरासत सौंपी नहीं गई है। आपको यह हासिल करना पड़ता है।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications