WWE दिग्गज Brock Lesnar की बेटी ने कर दिया उनका सिर गर्व से ऊंचा, बड़े मुकाम को किया हासिल

ब्रॉक लैसनर की बेटी ने किया कमाल (Photos: WWE.com and CS Track Field)
ब्रॉक लैसनर की बेटी ने किया कमाल (Photos: WWE.com & CS Track Field Instagram)

Brock Lesnar Daughter Makes Him Proud: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने कंपनी में आखिरी बार समरस्लैम (SummerSlam 2023) में कोडी रोड्स से मुकाबला किया और हार पाई थी। वह तब से ही टीवी से दूर हैं। उनकी बेटी मया लैसनर ने इस दौरान एक अलग खेल में बड़े मुकाम को हासिल किया है। ब्रॉक की बेटी ने अपने काम से पिता का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। मया शॉट पुट स्पोर्ट में परफॉर्म करती हुई दिखाई देती हैं और अपने पिता की तरह ही काफी ताकतवर हैं।

Ad

मया NCAA इनडोर शॉट पुट चैंपियन हैं। उन्होंने अपने टाइटल को इस हफ्ते NCAA नेशनल इनडोर ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप के दौरान डिफेंड किया। उनका मुकाबला ह्यूस्टन की केयला कोव और ओरेगॉन की जेडा स्मिथ से था। मया पहले भी साबित कर चुकी हैं कि वह 19 मीटर के मार्क को छू सकती हैं। इस मुकाबले में वह हर बार 18 मीटर से ऊपर ही रहीं और उन्हें चौथा स्थान मिला। उन्होंने खुद कहा कि भले ही वह चौथे नंबर पर आई हैं लेकिन उनका ध्यान अब आने वाले आउटडोर सीजन पर है। उनका ओलंपिक ट्रायल भी जल्द आने वाला है।

Ad

मया लैसनर ने इससे पहले भी बड़े कीर्तिमान को हासिल किया है। उन्होंने CSU Track and Field में 62 मीटर निशान तक हैमर थ्रो किया था। इसके चलते वह विमेन हैमर थ्रो चैंपियन बन गईं थीं। इससे पहले उन्होंने NCAA Track & Field National चैंपियनशिप में शॉट पुट सैगमेंट जीता था। अब देखना होगा कि क्या वह अपने पिता की तरह कभी WWE का हिस्सा बनेंगी या नहीं।

WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर विवादों के चलते रिंग से दूर हैं

ब्रॉक लैसनर WWE में पिछले साल वापस आ सकते थे। उनकी वापसी की उम्मीद Royal Rumble 2024 के दौरान थी। उससे पहले ही वह विवादों का हिस्सा बन गए थे। इसके चलते उनकी वापसी नहीं हुई थी और कंपनी ने उनसे दूरी बना ली थी। ब्रॉक इसके बाद बेहद कम मौकों पर ही किसी तस्वीर में नजर आए हैं। उम्मीद है कि कि आगे जाकर ब्रॉक की दोबारा रिंग में वापसी होगी, क्योंकि काफी सारे फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications