Brock Lesnar New Look Viral: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को WWE में नज़र आए हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। इसके बावजूद ब्रॉक चर्चा का विषय बने हुए हैं। लैसनर ने हाल ही में पब्लिक में नए लुक में नज़र आकर महफिल लूट ली और वो स्टाइलिश बियर्ड में कहर ढा रहे हैं। बता दें, बीस्ट इंकार्नेट की अभी तक WWE में वापसी नहीं होने के पीछे का कारण जेनल ग्रांट द्वारा विंस मैकमैहन के खिलाफ फाइल किए गए केस में उनका नाम आना है। ब्रॉक लैसनर WWE में अभी तक अपना रिटर्न नहीं होने को लेकर चुप्पी तोड़ चुके हैं। Ringside News की रिपोर्ट की माने तो ब्रॉक ने वापसी के बारे में पूछे जाने पर भविष्य में इस बारे में पता चलने की बात कही थी।
देखा जाए तो लैसनर ब्रेक पर जाने के बाद से ही कई अलग-अलग तरह के लुक में पब्लिक में नज़र आ चुके हैं। अब बीस्ट इंकार्नेट का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। बता दें, ब्रॉक लैसनर ने अपने बियर्ड को 'Goatee' लुक दे रखा है और उन्होंने दाढ़ी थोड़ी ट्रिम भी करा ली है। इस वजह से वो अपनी उम्र से यंग नज़र आ रहे हैं। बता दें, ब्रॉक SummerSlam 2021 में वापसी के बाद से ही बियर्ड लुक और पोनीटेल कट बाल रखे हुए हैं। इससे पहले लैसनर कई सालों तक छोटे बालों और क्लीन शेव लुक में नज़र आया करते थे।
क्या ब्रॉक लैसनर की WWE WrestleMania 41 में वापसी होगी?
WWE के किसी भी बड़े इवेंट के करीब आने पर ब्रॉक लैसनर की वापसी की चर्चा तेज हो जाती है। अब लैसनर के WrestleMania 41 में रिटर्न को लेकर भी तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। दिग्गज डच मैंटेल ने भी हाल ही में Story Time पॉडकास्ट पर ब्रॉक के रिटर्न को लेकर बात की। मैंटेल की माने तो TKO बुरी पब्लिसिटी से बचने के लिए बीस्ट की वापसी कराने में हिचकिचा रही है। डच ने कहा,
"यह उन्हें टीवी पर रखने के लिए पर्याप्त है लेकिन चीजें Endeavor के अनुसार होगी। Endeavor या TKO उनकी वापसी नहीं कराना चाहती है वरना अभी तक उनकी वापसी हो जाती। उन लोगों को WWE टेकओवर किए हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है।"