WWE: रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। उनका केवल अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल रन ही डॉमिनेंट नहीं रहा है बल्कि वो मैचों में भी बड़ी जीत दर्ज करते हुए अपने सभी प्रतिद्वंदियों को डॉमिनेट करते आए हैं। इस तरह का मुकाम हासिल करना किसी रेसलर के लिए आसान नहीं, लेकिन अब एक दिग्गज रेसलर ने Roman Reigns को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है।Busted Open Radio पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर दिग्गज रेसलर बुली रे ने गुंथर की तुलना रोमन रेंस से की है। उनके अनुसार द रिंग जनरल के टाइटल रन को भी उसी तरह दिखाया जा रहा है, जैसे ट्राइबल चीफ का रहा है। उन्होंने गुंथर द्वारा रोमन को रिप्लेस करने के सवाल का जवाब देते हुए कहा:"बिना कोई संदेह। वो एक बेहतरीन चैंपियन हैं।" View this post on Instagram Instagram Postगुंथर ने हाल ही में सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन बने रहने के मामले में द हॉन्की टॉन्क मैन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है। उन्होंने Raw के हालिया एपिसोड में चैड गेबल को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड करने में सफलता पाई थी और इस मैच को खूब पसंद भी किया गया था।Gunther WWE दिग्गज Bully Ray के दूसरे सबसे पसंदीदा आईसी चैंपियन हैंबुली रे ने बताया कि उनके सबसे फेवरेट WWE आईसी चैंपियन पेड्रो मोरालेस रहे। वो मोरालेस को रेसलिंग करते हुए देख बड़े हुए हैं, इसलिए वो उन्हीं को सबसे महान आईसी चैंपियन के रूप में देखते हैं। वहीं गुंथर का जिक्र करते हुए बुली रे ने कहा:"मेरे सबसे फेवरेट आईसी चैंपियन पेड्रो मोरालेस रहे और मैं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर गुंथर को रखना चाहूंगा। मैं गुंथर को दूसरे स्थान पर इसलिए रख रहा हूं क्योंकि मैं मोरालेस को रेसलिंग करते देख बड़ा हुआ हूं। उन्होंने अन्य रेसलर्स के लिए नए मानक तय कर दिए थे और आगे चलकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने। मैं जानता हूं कि गुंथर अब सबसे लंबे समय तक आईसी टाइटल को अपने पास रखने वाले रेसलर बन गए हैं, लेकिन वो मेरे लिए दूसरे नंबर पर ही रहेंगे।" View this post on Instagram Instagram Postद रिंग जनरल के वर्चस्व को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि उनका आईसी टाइटल रन अभी लंबा चलने वाला है। उन्होंने पिछले साल किए गए वादे के अनुसार आईसी चैंपियनशिप बेल्ट को दोबारा कंपनी के सबसे महत्वपूर्ण टाइटल्स में से एक बना दिया है।