"The Rock vs Roman Reigns इस जगह होना चाहिए"- WWE दिग्गज ने सबसे बड़े ड्रीम मैच को लेकर किया बड़ा दावा

WWE में इनके बीच मुकाबला शानदार और जानदार होगा (Photos: WWE.com)
WWE में इनके बीच मुकाबला शानदार और जानदार होगा (Photos: WWE.com)

Legend Claims Roman Reigns vs The Rock Will Happen WrestleMania 41: WWE में इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी को लेकर हर कोई बात कर रहा है। सभी उन्हें सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के साथ मुकाबला करते हुए देखना चाहते हैं। इस बीच एक रेसलिंग दिग्गज का मानना है कि उनका मुकाबला किसी और रेसलर से होना चाहिए।

Ad

द रॉक 2024 में Day 1 स्पेशल Raw के बाद सीधा SmackDown आफ्टर Royal Rumble 2024 में जब वापस आए थे। इसी बीच रंबल विजेता कोडी रोड्स ने अपना चैंपियनशिप मैच वाला मौका उनके चलते छोड़ दिया था, तो फैंस बेहद नाराज हुए थे। इसके चलते WWE को काफी बैकलैश मिला, जिसके कारण कंपनी अपने प्लान के मुताबिक रोमन रेंस और द रॉक का मैच WrestleMana XL में नहीं कर सकी थी।

WWE दिग्गज बुली रे ने हाल में Busted Open पॉडकास्ट में इस मैच के WrestleMania 41 में होने की बात कही। उनका मानना था कि यह मैच लास वेगास में होगा। उनके हिसाब से यह जगह इन दो भाइयों के बीच में मैच के लिए एकदम परफेक्ट है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि द ब्लडलाइन की स्टोरी काफी लंबे समय तक चल सकती है। बुली ने कहा,

"लास वेगास! द रॉक vs रोमन रेंस को वेगास में होना चाहिए। मुझे लगता है कि पूरा वेगास का माहौल रॉक और रोमन के लिए परफेक्ट है। यह WWE के लिए एक बड़ी परेशानी है, क्योंकि इतने सारे प्लेयर्स हैं और इतनी सारी संभावित स्टोरी हैं। यह हंसी वाली बात है, क्योंकि यह ब्लडलाइन की स्टोरी लंबे समय तक चल सकती है, क्योंकि इस परिवार में बहुत सारे मेंबर्स हैं।"
Ad

रेसलिंग दिग्गज मार्क हेनरी के मुताबिक WWE सुपरस्टार रोमन रेंस एक बेबीफेस के तौर वापस आएंगे

Busted Open के उसी पॉडकास्ट में मार्क हेनरी ने पिछले SmackDown एपिसोड में पॉल हेमन पर हुए हमले को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि रोमन रेंस किरदार बदलकर वापस आएंगे। उनका मानना था कि इसके चलते रोमन रेंस वापसी करने पर पिछले दशक के सबसे बड़े बेबीफेस बन जाएंगे। उन्होंने कहा,

"मैं कह रहा हूं कि रोमन रेंस वापस आने पर शॉन माइकल्स से बड़े बेबीफेस बन जाएंगे। मेरा मतलब है कि कई बड़े बेबीफेस रहे हैं, लेकिन कोई भी द हार्टब्रेक किड जैसा नहीं था। मैंने कम से कम पांच से छह जंपर्स उनकी मदद के लिए आते हुए देखे हैं। मुझे लगता है रोमन भी उसी जगह पर होंगे। मुझे लगता है कि रोमन पिछले दशक के सबसे बड़े बेबीफेस होंगे।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications