"फ्रॉड"- WWE दिग्गज ने पार की सारी हदें, John Cena-The Rock को आड़े हाथ लेकर उड़ाई धज्जियां

WWE Raw में सीएम पंक ने शब्दों से द रॉक और जॉन सीना की उड़ाई धज्जियां (Photos: WWE.com)
सीएम पंक ने शब्दों से द रॉक-जॉन सीना की उड़ाई धज्जियां (Photos: WWE.com)

CM Punk Takes Shot John Cena & Rock: WWE रॉ (Raw) की शुरूआत में सीएम पंक (CM Punk) नजर आए। उन्होंने आते ही सारी हदें पार कर दीं और जॉन सीना तथा द रॉक को आड़े हाथों लेकर उनकी धज्जियां उड़ा दी। पंक के लिए हाल फिलहाल में बेहद अजीब समय रहा है, क्योंकि वह अपना Elimination Chamber मैच फेडआउट होने के कारण जॉन सीना के हाथों हार गए थे। पंक ने अपने तरीके से Raw में दोनों दिग्गजों को जमकर लताड़ा था।

Ad

सीएम पंक ने WWE Raw एपिसोड की शुरूआत में गाड़ी से बाहर आते हुए रिंग की तरफ कदम बढ़ाए। उन्होंने अनाउंसर्स डेस्क पर खड़े होकर फैंस से पूछा कि आखिरकार उनका अगला निशाना कौन होना चाहिए। कमेंट्री टीम के पैट मैकेफी ने द रॉक का नाम सुझाया, तो माइकल कोल ने जॉन सीना का नाम लिया। सेकेंड सिटी सेंट ने द रॉक को फ्रॉड बताते हुए कहा कि वह बिजनेस के लिए अपने प्यार का नाटक करते हैं। इसके साथ ही पंक ने कहा कि चूंकि द रॉक TKO बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा हैं, इसका यह मतलब नहीं है कि उनकी निंदा नहीं की जा सकती है।

पंक ने इसके बाद जॉन सीना की खिंचाई करनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि वह जॉन को एक बार के लिए मौका देना चाहते थे क्योंकि वह सीना के हाथों ही Elimination Chamber मैच हार गए थे। पंक को लगा कि जॉन ने जो कदम Elimination Chamber 2025 में उठाया वह एक तरीके से उनसे WWE WrestleMania 41 में मेन इवेंट की जगह छीनने जैसा है। उन्होंने कहा कि सीनेशन लीडर उन्हें दो बार बेवकूफ नहीं बना सकते हैं।

Ad

WWE Raw में सीएम पंक ने सैथ रॉलिंस के साथ मचाया बवाल

सीएम पंक ने इसी प्रोमो के दौरान सैथ रॉलिंस का जिक्र किया। इससे पहले कि वह कुछ और बोलते रॉलिंस का थीम सॉन्ग बज उठा। पंक ने बिना पल गवाएं एंट्रेंस रैंप की तरफ भागना शुरू किया और सैथ के साथ ब्रॉल किया। यह स्थिति इतनी बिगड़ गई कि WWE Raw जनरल मैनेजर एडम पीयर्स को सिक्योरिटी बुलानी पड़ गई। यह बात यही नहीं रूकी क्योंकि दोनों के बीच बैकस्टेज भी हाथापाई की स्थिति रही। एडम ने दोनों के बीच अगले हफ्ते के एपिसोड में स्टील केज मैच बुक कर दिया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications