'हालत खराब कर दूंगा'- WWE दिग्गज ने John Cena को ललकारा, WrestleMania को लेकर भरी हुंकार

WWE
जॉन सीना को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

CM Punk Issued Warning John Cena: WWE Raw के एपिसोड में इस हफ्ते काफी कुछ देखने को मिला। सीएम पंक (CM Punk) का भी सैगमेंट हुआ। उन्होंने तगड़ा प्रोमो देकर कुछ बड़े ऐलान किए। बहुत ही जोश में वो इस बार नज़र आए। खास बात ये है कि आगामी Elimination Chamber मैच में उन्होंने जॉन सीना की हालत खराब करने का दावा किया है। साथ ही साथ WrestleMania 41 के मेन इवेंट में जाने की हुंकार भी भर दी है।

Ad
Ad

Elimination Chamber 2025 का आयोजन 1 मार्च को होने वाला है। वहां पर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर Elimination Chamber मैच होगा, जिसके लिए वीकली शो में जद्दोजहद जारी है। जॉन सीना, सीएम पंक, लोगन पॉल और ड्रू मैकइंटायर मुकाबले में अपनी जगह बना चुके हैं। सभी के बीच अब WrestleMania 41 का मेन इवेंट करने की होड़ मची है। पंक भी अपना सपना पूरा करना चाहते हैं।

Raw के एपिसोड में सीएम पंक का फैंस ने जबरदस्त अंदाज में स्वागत किया। पंक ने जॉन सीना को ललकारते हुए कहा,

मेरा ड्रीम WrestleMania का मेन इवेंट है। Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच जीतकर अब मैं बड़े मुकाबले का हिस्सा हूं। पहले मैं ज्यादा खुश नहीं था लेकिन अब ऐसा नहीं है। मैंने मेहनत करके Elimination Chamber मैच में अपनी जगह बनाई है। जॉन सीना के पास निर्णय लेने का पूरा हक है। हालांकि, अब मैं उनकी हालत खराब कर दूंगा। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर का भी बुरा हाल करूंगा। मैं इस मुकाबले को जीतने वाला हूं।
Ad

क्या WWE WrestleMania 41 का मेन इवेंट कर पाएंगे सीएम पंक?

हाल ही में हुए मेंस रॉयल रंबल मैच से पहले सीएम पंक ने खूब दावे किए थे। उन्होंने कहा था कि वो इस बड़े मुकाबले को जीतकर WrestleMania 41 का मेन इवेंट करेंगे। हालांकि, वो अपनी बातों पर खरे नहीं उतर पाए। लोगन पॉल ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था। अब उनके पास Elimination Chamber मैच जीतकर बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका है। जॉन सीना, लोगन पॉल और ड्रू मैकंटायर जैसे स्टार्स से उन्हें कड़ी टक्कर मिलने वाली है। मुकाबले में विजय प्राप्त करना उनके लिए आसान काम नहीं होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications