CM Punk Says Goodbye: WWE Raw के हालिया एपिसोड में सीएम पंक (CM Punk) नज़र आए। उन्होंने शो की शुरुआत में प्रोमो कट किया और Bad Blood में अपनी जीत को लेकर बात की। वो साफ तौर पर काफी थके हुए नज़र आ रहे थे और लंगड़ाते हुए स्टेज एरिया पर आए थे। पंक ने इसी बीच बता दिया था कि वो रिंग में जाने में भी समर्थ नहीं हैं।इसी बीच WWE दिग्गज सीएम पंक ने कहा कि उन्हें अपनी जीत पर उतनी खुशी महसूस नहीं हो रही है। इसके बाद सीएम पंक ने एक चौंकाने वाली बात कही। पंक ने बताया कि वो काफी हफ्तों से अपनी पत्नी से नहीं मिले हैं और इसी वजह से वो ब्रेक पर जा रहे हैं। उन्होंने फैंस को धन्यवाद कहते हुए अलविदा कहा। यह एक बहुत बुरी खबर है क्योंकि कई लोगों ने उनके Crown Jewel में नज़र आने के कयास लगाए थे। खैर, सीएम पंक ने भावुक प्रोमो कट करते हुए कहा,"मैं घर जा रहा हूं। मैं अपनी पत्नी से लगभग 5 हफ्तों से नहीं मिला हूं। मुझे अभी काफी सारे फूल खरीदने हैं। मैं सिर्फ यह कहना चाहूंगा कि मैं आपसे जल्द ही मिलूंगा लेकिन मुझे नहीं पता। धन्यवाद।" View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में सीएम पंक की अगली स्टोरीलाइन के मिले संकेतसीएम पंक ने WWE Raw में अपने प्रोमो के खत्म होने के बाद बैकस्टेज जाने का मन बनाया। इसी बीच सैथ रॉलिंस का थीम सॉन्ग बजा और उन्होंने सीएम पंक को कंफ्रंट किया। दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई और इसके बाद सैथ रॉलिंस रिंग में आ गए, वहीं सीएम पंक बैकस्टेज चले गए। आप सभी को पता है कि रॉलिंस को बेस्ट इन द वर्ल्ड से पूरी तरह नफरत है।बाद में सैथ रॉलिंस ने रिंग में एंट्री की और फैंस का स्वागत किया। इसी बीच उन्होंने सीएम पंक को लेकर बड़ी बात कही। सैथ ने बताया कि वो बेस्ट इन द वर्ल्ड को जल्द ही ठीक होते हुए देखना चाहते हैं क्योंकि वापसी पर वो उनकी हालत खराब करेंगे। रॉलिंस ने साफ कर दिया कि वापसी के बाद सीएम पंक के लिए चीज़ें आसान नहीं होंगी। फैंस को आखिर उनके बीच स्टोरीलाइन शुरू होते हुए दिख सकती है। View this post on Instagram Instagram Post