WWE दिग्गज रिंग के बाद अब हॉरर फिल्म में बिखेरेंगे अपना जलवा, रिलीज का समय भी आया सामने

Ujjaval
WWE दिग्गज सीएम पंक को लेकर बड़ी जानकारी आई सामने (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज सीएम पंक को लेकर बड़ी जानकारी आई सामने (Photo: WWE.com)

CM Punk Acting in Film: सीएम पंक (CM Punk) ने WWE और प्रोफेशनल रेसलिंग में रहते हुए बड़ा नाम कमाया है। वो एक्टिंग में भी अपना हाथ पहले आजमा चुके थे लेकिन उन्होंने रेसलिंग में दोबारा कदम रखा। अब पंक फिर से एक्टिंग की दुनिया में जाने वाले हैं। वो एक बड़ी हॉरर थ्रिलर फिल्म का हिस्सा बनते हुए नज़र आएंगे। इस चीज़ को लेकर जानकारी सामने आई है। सीएम पंक ने पिछले कुछ सालों में कई बड़े टीवी शोज़ और फिल्मों में हिस्सा लिया है।

Ad

2019 की हॉरर फिल्म Girl on the Third Floor द्वारा पंक ने एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके अलावा भी उन्होंने कई बार छोटे-छोटे रोल किए हैं। The Hollywood Reporter के अनुसार सीएम पंक अब इंडी हॉरर फिल्म Night Patrol में जलवा बिखेरेंगे। इसे रायन प्रौस द्वारा डायरकेट किया जाने वाला है। पंक के अलावा फिल्म में कास्ट के रूप में प्रसिद्ध एक्टर जस्टिन लॉन्ग, जेरेमी फाउलर और डर्मोट मुलरोनी नज़र आएंगे। यह फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है।

Ad

WWE दिग्गज सीएम पंक अभी ब्रेक पर हैं?

WWE Bad Blood के बाद Raw में सीएम पंक ने अपने ब्रेक पर जाने का ऐलान किया। उनकी ड्रू मैकइंटायर के साथ स्टोरीलाइन काफी जबरदस्त रही। महीनों तक चली इस स्टोरीलाइन में SummerSlam में ड्रू मैकइंटायर और Bash in Berlin में सीएम पंक ने बड़ी जीत दर्ज की। दोनों के बीच तीसरा और आखिरी मैच Bad Blood 2024 में देखने को मिला। सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर Hell in a Cell मैच में आमने-सामने आए। शो की शुरुआत में हुआ यह मैच काफी ब्रूटल रहा।

दोनों ने एक-दूसरे की हालत खराब करने का कोई भी मौका नहीं गंवाया। बेस्ट इन द वर्ल्ड और स्कॉटिश स्टार ने एक-दूसरे को बुरी तरह लहूलुहान भी कर दिया। यह मैच काफी लंबा चला और अंत में पंक ने बड़ी जीत अपने नाम की। सीएम पंक ने इसके बाद WWE Raw के एपिसोड में लंगड़ाते हुए स्टेज एरिया पर एंट्री की और भावुक प्रोमो कट किया। इसके द्वारा वो ब्रेक पर चले गए। अब लग रहा है कि बेस्ट इन द वर्ल्ड कुछ हफ्तों तक एक्शन से पूरी तरह दूर रहेंगे। देखना होगा कि उनकी कब तक वापसी होती है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications