WWE में करीब 6 महीने पहले आखिरी मैच लड़ने वाले CM Punk इन-रिंग रिटर्न करने के लिए क्या रहे हैं तैयारी? रिपोर्ट में हुआ बहुत बड़ा खुलासा

WWE, CM Punk, SummerSlam 2024,
क्या सीएम पंक WWE SummerSlam से पहले फिट हो पाएंगे? (Photo: WWE.com)

WWE Legend CM Punk In Ring Return Preparation: सीएम पंक (CM Punk) पिछले कुछ समय से WWE टीवी पर जमकर बवाल मचा रहे हैं। उनके कारण सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का सपना टूट गया था। अब पंक की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। हालिया रिपोर्ट की माने तो दिग्गज इन-रिंग रिटर्न के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Ad

सीएम ने करीब 6 महीने पहले मेंस Royal Rumble 2024 मैच के जरिए अपना इन-रिंग रिटर्न किया था और यह उनका आखिरी मैच साबित हुआ था। इस मुकाबले में उन्हें ट्राइसेप इंजरी हो गई थी। दिग्गज तभी से इन-रिंग एक्शन से दूर हैं लेकिन इसके बावजूद WWE ने उनके ड्रू मैकइंटायर के साथ फिउड को काफी अच्छे से आगे बढ़ाया है। ऐसा लग रहा है कि सीएम पंक की जल्द ही रिंग में वापसी देखने को मिल सकती है और उन्हें हाल ही में परफॉर्मेंस सेंटर में देखा गया था।

PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में इस खबर का खुलासा किया है। PWInsider को अपने कई सूत्रों से पता चला है कि पंक हाल ही में फ्लोरिडा में परफॉर्मेंस सेंटर में इन-रिंग रिटर्न की तैयारी करने गए थे। रिपोर्ट की माने तो सीएम कंपनी की मेडिकल टीम से मैच लड़ने की अनुमति पाने के लिए रिंग में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Ad

WWE SummerSlam में शायद सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर मैच देखने को नहीं मिल पाएगा

WWE में कई महीनों से सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच दुश्मनी बिल्ड की जा रही है। इस वजह से SummerSlam में इन दोनों के बीच सिंगल्स मैच होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, शायद अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में पंक vs ड्रू vs सैथ रॉलिंस का ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिल सकता है।

शायद कंपनी सीएम के रिटर्न मैच में उन्हें लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है। अगर इस संभावित मुकाबले में सैथ रॉलिंस को शामिल करके ट्रिपल थ्रेट बनाया जाता है तो मैच के दौरान बेस्ट इन द वर्ल्ड पर उतना भार नहीं आएगा। देखा जाए तो Raw में सैथ की सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के साथ दुश्मनी शुरू करके ट्रिपल थ्रेट मैच की नींव भी बो दी गई है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications