CM Punk: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में सीएम पंक (CM Punk) ने एक जबरदस्त प्रोमो कट किया। उन्होंने यहां ड्रू मैकइंटायर को धमकी दी और अपनी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया। यह वापसी के बाद सीएम पंक के सबसे अच्छे प्रोमो सैगमेंट्स में से एक रहा।ड्रू मैकइंटायर लड़ने के लिए क्लियर नहीं हैं और इसी वजह से उन्हें King of the Ring टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया। वो Raw में बैकस्टेज एडम पीयर्स से बहस करते हुए नज़र आए और फिर निराश होकर चले गए। उनके जाने के तुरंत बाद ही सीएम पंक आए और उन्होंने रिंग में कदम रखा। View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक ने फैंस का स्वागत किया और बताया कि वो ड्रू मैकइंटायर से मिलने आए थे। इसी बीच पंक ने कहा कि पिछले हफ्ते उन्होंने स्कॉटिश स्टार को कम समय में चेतावनी दी थी। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने बताया कि वो मैकइंटायर का रिंग में इंतजार कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने मैकइंटायर के सोशल मीडिया पर आकर उनपर निशाना साधने को लेकर बात की।उन्होंने पैट मैकेफी और फैंस को उनकी तस्वीर खींचकर स्कॉटिश स्टार को भेजने के लिए कहा, ताकि वो आ पाएं। सीएम पंक ने अपनी चोट को लेकर बात की और बताया कि मैकइंटायर के कारण उनका WrestleMania मेन इवेंट करने का सपना अधूरा रह गया है। इसी के चलते उन्होंने मैकइंटायर का WWE WrestleMania मोमेंट खराब कर दिया और उन्हें चोटिल भी कर दिया।सीएम पंक ने यह भी बताया कि मैकइंटायर उनकी तरह बर्ताव करते हैं और उनसे नफरत भी करते हैं। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने ड्रू को धमकी देते हुए उनकी हालत खराब करने को लेकर बात की। इसी बीच सीएम पंक ने बताया कि उनका इंतजार खत्म होता है और ड्रू शायद उन्हें कंफ्रंट करने नहीं आएंगे। उन्होंने इसी बीच बेइज्जती करते हुए यह भी कहा कि स्कॉटिश स्टार उनसे डरते हैं। View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania XL में सीएम पंक के कारण ड्रू मैकइंटायर का मोमेंट खराब हुआड्रू मैकइंटायर ने WWE WrestleMania XL में सैथ रॉलिंस को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद उन्होंने कमेंट्री टेबल पर मौजूद सीएम पंक के पास जाकर बहस की। पंक ने उनपर हमला कर दिया और डेमियन प्रीस्ट ने फायदा उठाकर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करते हुए वर्ल्ड टाइटल जीता।