CM Punk: WWE दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) 9 सालों बाद स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में वापसी करते हुए दिखाई दिए थे। SmackDown के इस एपिसोड में नज़र आने के बाद उन्होंने बेहतरीन प्रोमो देते हुए रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) जैसे बड़े सुपरस्टार्स पर निशाना साधा था। पंक ने ब्लू ब्रांड में बैकस्टेज बेली से भी मुलाकात की थी और उन्होंने इस चीज़ की तस्वीर हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की।सीएम पंक की इंस्टाग्राम स्टोरीअब बेली ने इस इंस्टाग्राम स्टोरी को अपने अकाउंट से शेयर करते हुए बेस्ट इन द वर्ल्ड को मजेदार जवाब दिया है। याद दिला दें, सीएम पंक ने Raw में दिए प्रोमो में कहा था कि वो WWE में दोस्त बनाने नहीं बल्कि पैसे कमाने आए हैं। बेली ने पंक की इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए इस चीज़ को लेकर मजेदार कमेंट किया है। डैमेज कंट्रोल लीडर ने लिखा-"मैं यहां पैसे कमाने आया हूं (मेरे पास ऐसे दोस्त मौजूद हैं जिनकी मुझे जरूरत है।)"बेली का जवाबयह चीज़ दर्शाती है कि बेली और सीएम पंक काफी अच्छे दोस्त हैं। यही नहीं, पंक की वाइफ एजे ली की भी बेली के साथ काफी अच्छी दोस्ती है।WWE दिग्गज CM Punk को क्यों पसंद नहीं करते हैं Seth Rollins? View this post on Instagram Instagram Postजब सीएम पंक ने Survivor Series 2023 में चौंकाने वाली वापसी की थी तो सैथ रॉलिंस बिल्कुल भी खुश नहीं थे और वो पंक पर चिल्लाते हुए दिखाई दिए थे। एक हालिया इंटरव्यू में रॉलिंस से पूछा गया कि वो बेस्ट इन द वर्ल्ड से क्यों नफरत करते हैं। इसका जवाब देते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने कहा-"उन्होंने मेरे बारे में काफी बुरी चीज़ें कही थी। उन्होंने सालों तक मुझपर और कंपनी पर तंज कसा था। मैं कुछ बुरी चीज़ों के बारे में बात कर रहा हूं। उन्होंने मुझे चापलूस कहा था। आप मुझे नहीं जानते हैं। आप नहीं जानते हैं कि मैं किसके लिए खड़ा हूं। मैं वफादार इंसान हूं और उन्होंने मेरे, मेरी कंपनी जहां मैंने काम किया और मेरे दोस्तों के साथ जिस तरह व्यवहार किया, उससे मुझे अपमानित महसूस हुआ था।" View this post on Instagram Instagram Postवर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस और सीएम पंक पिछले कुछ हफ्तों से एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जल्द ही फिउड की शुरूआत की जा सकती है।