WWE दिग्गज की खतरनाक मैच में कट्टर दुश्मन पर जीत का कारण आया सामने, हुआ बड़ा खुलासा

WWE में दो जबरदस्त विरोधियों के बीच हुआ था शानदार मैच (Photos: WWE.com)
WWE में दो जबरदस्त विरोधियों के बीच हुआ था शानदार मैच (Photos: WWE.com)

Reasons CM Punk Won at Bash in Berlin: WWE दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) को बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin 2024) में अपने कट्टर दुश्मन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के खिलाफ हुए अपने स्ट्रैप मैच में जीत मिली थी। इन दोनों ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी लेकिन अब एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि आखिरकार किस कारण के चलते पंक को यह जीत मिली है। सेकेंड सिटी सेंट ने मैच के दौरान अपने फिनिशर गो टू स्लीप को चार बार हिट किया था।

Ad

Wrestling Observer Radio के डेव मैल्टज़र ने हाल में बताया कि चूंकि पूर्व WWE चैंपियन को वापसी के बाद 10 महीने हो गए थे, तो इसके चलते उन्हें यह जीत दी गई है। पंक ने Survivor Series WarGames 2023 के अंतिम पलों में वापसी की थी। वह मेंस Royal Rumble मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद ड्रू के साथ उनका पहला मुकाबला SummerSlam 2024 में हुआ था, जिसमें पंक हार गए थे। डेव ने पंक की Bash in Berlin 2024 में जीत को लेकर कहा,

"सीएम पंक ने उन्हें टैपआउट करने पर मजबूर कर दिया। पंक ने उनको (ड्रू मैकइंटायर) चार GTS भी हिट किए। उन्होंने चारों कोनों को टच किया, जबकि विरोधी ने उनके पीछे वाले कॉर्नर को नहीं छुआ। उन्होंने इसका टीज मैच के दौरान दिया था। इसका सार वह सोच है जिसके मुताबिक पंक को एक बड़ी जीत नहीं मिली है, जबकि वह नवंबर से कंपनी का हिस्सा हैं। WWE को लगा कि उनको बड़ी जीत मिलनी चाहिए, क्योंकि वह बड़े स्टार हैं। उन्हें लगा कि ड्रू मैकइंटायर इसको संभाल लेगा। ड्रू को अपनी हीट दो दिन बाद वापस मिल जानी थी।"
Ad

WWE दिग्गज सीएम पंक पर Raw में हुआ जानलेवा हमला

सीएम पंक ने WWE Raw के हालिया एपिसोड में Bash in Berlin 2024 में अपनी जीत और फिर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को लेकर बात की। वह अपने प्रोमो सैगमेंट के बाद जब कमेंट्री टेबल पर पहुंचे, तो उनपर हमला हो गया था। ड्रू मैकइंटायर ने उनपर हमला किया और उनके हाथों से फैन द्वारा बनाए गए ब्रेसलेट को लेकर तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने इसको पंक के मुंह में डालने का प्रयास किया। ड्रू ने पंक पर क्लेमोर हिट की और उन्होंने ऐसा कई बार किया। स्कॉटिश साइकोपैथ ने यह हमला बैकस्टेज भी जारी रखा, जब पंक को स्ट्रेचर से एंबुलेंस की तरफ ले जाया जा रहा था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications