"अभी चैलेंज नहीं करना चाहता"- WWE दिग्गज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ने के सवाल पर दिया दिलचस्प जवाब

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ने चैंपियन को लेकर दिया बड़ा बयान
WWE सुपरस्टार ने चैंपियन को लेकर दिया बड़ा बयान

Drew Mcintyre & Seth Rollins: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप इस समय सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के पास है। वो रॉ (Raw) रोस्टर का हिस्सा हैं और यहां ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) भी मौजूद हैं। अब मैकइंटायर ने सैथ को टाइटल के लिए चैलेंज करने की संभावना पर अपनी राय दी है। वो अभी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज नहीं करना चाहते हैं।

Ad

Sportskeeda Wrestling के साथ Superstar Spectacle के पहले हुई बातचीत के दौरान ड्रू मैकइंटायर से सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने की संभावना पर सवाल किया गया। ड्रू ने कहा कि सीधा चैलेंज नहीं करना चाहता हैं, बल्कि मौके को कमाना चाहते हैं। मैकइंटायर ने बताया कि अभी वो मैट रिडल के साथ टैग टीम में काम कर रहेंगे लेकिन आगे जरूर रॉलिंस को चुनौती देना चाहेंगे। उन्होंने कहा,

"मैं वर्ल्ड टाइटल के लिए अभी चैलेंज नहीं करना चाहता। मुझे लगता है कि मुझे कई सारे सुपरस्टार्स के साथ काम करके वहां पहुंचना होगा। भले ही मेरे पास नाम और प्रतिष्ठा है लेकिन अगर आप पिछले कुछ समय में अच्छे रहे हैं, तो ही बेहतर काम कर पाएंगे। पिछले कुछ समय में मैं कई टैग टीम मैच लड़ रहा हूं क्योंकि रिडल मुझे लगातार ऐसा करने के लिए कहते हैं। वो मेरे साथ हमेशा टैग टीम में काम करना चाहते हैं। हालांकि, मैं चाहता हूं कि मुझे अच्छा रन मिले और फिर मैं सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल के लिए लड़ने का हक हासिल करने में सफल बनूं।"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार Drew McIntyre ने Seth Rollins की पिछले साल तारीफ की थी

पिछले साल Sportskeeda Wrestling के साथ ड्रू मैकइंटायर का इंटरव्यू देखने को मिला था। इसी बीच मैकइंटायर ने सैथ रॉलिंस के काम की तारीफ की थी। उन्होंने कहा,

"मैं अभी सैथ रॉलिंस के काम का काफी ज्यादा आनंद ले रहा हूं। वो हमेशा मुझे हंसने पर मजबूर कर देते हैं।"

ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस के बीच Money at the Bank 2020 में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। ड्रू का टाइटल यहां दांव पर लगा था और उन्होंने रॉलिंस को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications