Bray Wyatt: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) प्रोग्रामिंग में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) और एलए नाइट (LA Knight) की स्टोरीलाइन चल रही है। पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) ने वायट और नाइट की कमजोर बुकिंग के लिए कंपनी की आलोचना की है।ब्लू ब्रांड के हालिया एपिसोड में नाइट का सामना ग्रेग जोन्स से हुआ था। मैच के बाद ब्रे वायट की बड़ी स्क्रीन पर अपीयरेंस देखने को मिली और उन्होंने Royal Rumble 2023 में होने वाले मैच से पहले एलए नाइट को चेतावनी दी थी। Sportskeeda Wrestling के SmackTalk शो के हालिया एपिसोड में दिग्गज मैनेजर डच मेंटल (WWE में जेब कोल्टर) ने बताया कि वो ब्रे वायट और एलए नाइट के बीच पहली बार होने जा रहे पिच ब्लैक मैच के लिए ज्यादा उत्साहित नहीं हैं। उन्होंने आलोचना करते हुए कहा, "देखिए! यह पिच ब्लैक मैच है और मुझे इस चीज में बहुत दिलचस्पी है कि वो क्या करते हैं। अगर यह अच्छा होगा, तो मैं इसे अच्छा ही कहूंगा और अगर बुरा हुआ तो बुरा बोलूंगा। मैं आपके साथ इस बात पर सहमत हूँ कि मुझे यह पूरा कॉन्सेप्ट ही पसंद नहीं आया था। हालांकि, इसके बावजूद भी हम सब इसे देखेंगे। इसलिए ही ये इवेंट होते हैं, जहां हम सब देख पाते हैं कि वो वहां क्या करने जा रहे हैं।" WWE दिग्गज ने मैच को हाइप नहीं करने के लिए Bray Wyatt की आलोचना कीरेसलिंग दिग्गज जिम कॉर्नेट ने Royal Rumble में एलए नाइट के खिलाफ होने वाले मैच को ज्यादा हाइप नहीं करने के कारण ब्रे वायट की आलोचना की है। अपने Drive Thru पॉडकास्ट में कॉर्नेट ने कहा,"उन्होंने अपने प्रोमो में एलए नाइट का नाम केवल एक बार लिया है, जहां वो कह रहे थे कि जब अंधेरा छा जाए, तब आपको भागना चाहिए। यह डार्क थीम की तरह मैच हो सकता है, जहां बहुत कम लाइटिंग हो सकती है। इसके अलावा हमें मैच की शर्त के नियमों के बारे में कुछ खास पता नहीं है। वायट या कंपनी ने भी हमें इसके बारे में नहीं बताया है, ताकि सभी की उत्सुकता बनी रहे।"Wrestle Ops@WrestleOpsOn WWE’s official YouTube channel they are running ads for a ‘pitch black match’ at the Royal Rumble PPV next month.This presumably would be related to Bray Wyatt.3849356On WWE’s official YouTube channel they are running ads for a ‘pitch black match’ at the Royal Rumble PPV next month.This presumably would be related to Bray Wyatt. https://t.co/mBUmnySM51WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।