WWE: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) का सामना गुंथर (Gunther) से हुआ था। इस मैच को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद भी किया था। पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) ने इस मुकाबले को लेकर बात की है। बता दें कि इस हफ्ते गुंथर ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को ज़ेवियर वुड्स के खिलाफ दांव पर लगाया था। इस मैच द्वारा गुंथर ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वो इस समय WWE के सबसे खतरनाक स्टार्स में से एक हैं। मैच को जीतने के लिए ज़ेवियर वुड्स ने काफी ज्यादा कोशिश की थी, लेकिन वो सफल नहीं रहे थे। पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling के Smack Talk शो में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने गुंथर को लेकर बात की और उनकी तारीफ में कसीदे गढ़े। मेंटल ने कहा,"WWE को गुंथर के रूप में एक अच्छा स्टार मिला है। WWE को उन्हें प्रोटेक्ट करने की जरूरत है। वो किसी भी स्टार को आसानी से हरा सकते हैं, लेकिन ज़ेवियर वुड्स के खिलाफ उन्हें जीत हासिल करने में संघर्ष करना पड़ा है। उन्होंने वुड्स को एक चैंपियन की तरह दुनिया के सामने रखा है।"उन्होंने आगे कहा,"मुझे इस तरह के चैंपियंस पसंद हैं। मुझे उसके चॉप्स हिट करने का तरीका बहुत पसंद हैं। उसका साउंड बहुत ज्यादा तेज होता है। उसे सुनकर लोग भी डर जाते हैं। इसके अलावा वो इस तरह के हिट खुद पर लेने के लिए भी तैयार रहते हैं। मेरे लिए गुंथर इस साल के Rookie of the Year हैं।"Big E WWE रिटर्न के बाद Gunther के खिलाफ दुश्मनी शुरू कर सकते हैंWWE सुपरस्टार बिग ई इस समय चोट की वजह से इनरिंग एक्शन से दूर हैं लेकिन अपने रिटर्न के बाद वो गुंथर के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल हो सकते हैं। इस चीज़ को लेकर रिपोर्ट्स सामने आई हैं। गुंथर और बिग ई दोनों ही अपने इन-रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में ये मैच यादगार साबित हो सकता है। Faysal Mursal⚡️@Faysalmursal200This match was actually really good. Y’all need to stop sleeping on Woods bro.#XavierWoods#Gunther#WWE#SmackDown #WWEBacklash 253This match was actually really good. Y’all need to stop sleeping on Woods bro.#XavierWoods#Gunther#WWE#SmackDown #WWEBacklash https://t.co/AozchnaAmbWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।