The Bloodline : पूर्व WWE मैनेजर डच मैंटेल (Dutch Mantell) ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में पॉल हेमन (Paul Heyman) के प्रोमो की वजह से शुरू हुए द ब्लडलाइन (The Bloodline) के नए एंगल के बारे में बात की। बता दें, SmackDown में हुए सैगमेंट में पॉल हेमन ने सैमी ज़ेन (Sami Zayn) & केविन ओवेंस (Kevin Owens) की तरफ प्वाइंट करते हुए कहा था कि रोमन रेंस (Roman Reigns) उनसे तंग आ चुके हैं।हालांकि, यह बात कहते वक्त पॉल हेमन रिंग में उनके साथ मौजूद द उसोज़ को देख रहे थे। इस हफ्ते Sportskeeda Wrestling के Smack Talk पर बात करते हुए डच मैंटेल ने कहा कि WrestleMania 39 के बाद द ब्लडलाइन के नए स्टोरीलाइन की शुरूआत हुई है। डच मैंटेल ने कहा-"द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में रोमांच जरूर कम हुआ है। लेकिन ऐसा जरूरी है क्योंकि उन्हें इसे बिल्ड करना है। मुझे ट्रिपल एच की बातों पर भरोसा है, स्टोरी कभी खत्म नहीं होती। वो नई स्टोरी शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। इस स्टोरीलाइन में रूचि कम हुई है क्योंकि वो (रोमन रेंस) जीत गए हैं और मुझे नहीं पता है कि वो अब क्या करने वाले हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने इसे आज पॉल हेमन के साथ शुरू करने की कोशिश की। वो द उसोज़ से बात कर रहे थे। हालांकि, द उसोज़ ने पॉल हेमन की बातों पर ध्यान नहीं दिया। उन्हें लगा कि हेमन उनसे बात नहीं कर रहे हैं। उसोज़ को लगा कि वो सैमी जे़न & केविन ओवेंस से बात कर रहे थे।"डच मैंटेल ने WWE SmackDown में द ब्लडलाइन के ओपनिंग सैगमेंट की भी तारीफ कीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_SOLO JUST BURIED RIDDLE UNDER THE ANNOUNCE TABLE! 🤯#SmackDown #WWE5317SOLO JUST BURIED RIDDLE UNDER THE ANNOUNCE TABLE! 🤯#SmackDown #WWE https://t.co/832efWMh96इसी बातचीत के दौरान डच मैंटेल ने SmackDown में द ब्लडलाइन के सैमी जे़न & केविन ओवेंस के साथ हुए ओपनिंग सैगमेंट की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा-"वो कौन से उसो थे जिन्होंने उनके खिलाफ प्रोमो दिया? वो दोनों में से कौन थे? उन्होंने काफी शानदार प्रोमो दिया। मुझे नहीं लगा था कि वो इतना बढ़िया कर सकते हैं।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।